दिल्ली का पॉल्यूशन लेवल 'खराब' श्रेणी में किया गया दर्ज, ये है आपके आस- पास के इलाके का AQI
Delhi Air Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में AQI 266, आरके पुरम में 241, पंजाबी बाग में 233 और ITO में 227 है.
दिल्ली का पॉल्यूशन लेवल 'खराब' श्रेणी में किया गया दर्ज, ये है आपके आस- पास के इलाके का AQI
दिल्ली का पॉल्यूशन लेवल 'खराब' श्रेणी में किया गया दर्ज, ये है आपके आस- पास के इलाके का AQI
Delhi Air Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में AQI 266, आरके पुरम में 241, पंजाबी बाग में 233 और ITO में 227 है. प्रदूषण संबंधी GRAP 4 नियमों के बीच अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.
#WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2023
(वीडियो अक्षरधाम से आज सुबह 7.40 बजे शूट की गई है) pic.twitter.com/aTIbdaXPGa
दिल्ली में बिगड़े हालात
पड़ोसी राज्यों में धान की कटाई के बाद पराली जलाने से निकलने वाले धुएं की वजह से काफी ज्यादा वायु प्रदूषण होता है. खतरनाक हवा के कई कारण हैं. इससे हमें कई तरह की बीमारियों का खतरा रहता है. इससे फेफड़ों की बीमारी होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. दिल्ली के आस-पास के शहरों के कई इलाकों में पीएम 2.5 दर्ज किया गया. PM का पूरा फुल फॉर्म पार्टिकुलेट मैटर है. यह धूल-मिट्टी-केमिकल्स आदि के काफी छोटे-छोटे कण / पार्टिकल्स होते हैं. ऐसे कण हमारे आसपास हर वक्त हवा में मौजूद रहते हैं. ये पार्टिकल्स 2.5 माइक्रोमीटर या उससे भी छोटा हो सकता है. ये इतने छोटे होते हैं कि वे आसानी से हमारे शरीर में पहुंच जाते हैं.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "...प्रदूषण के स्तर में 50% से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है...दिल्ली के लोगों से और दिल्ली के आसपास के राज्यों में रहने वाले सभी लोगों से मेरी अपील है कि पटाखे ना जलाएं...पराली की घटनाएं पहले से कम हो रही हैं...सबके सामूहिक और सक्रिय प्रयास से इसपर लगाम लगाना आसान होगा..."
#WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "...प्रदूषण के स्तर में 50% से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है...दिल्ली के लोगों से और दिल्ली के आसपास के राज्यों में रहने वाले सभी लोगों से मेरी अपील है कि पटाखे ना जलाएं...पराली की घटनाएं पहले से कम हो रही हैं...सबके सामूहिक और… pic.twitter.com/tOrttTTDn9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2023
TRENDING NOW
कैसी मांपी जाती है एयर क्वालिटी
शून्य और 50 के बीच AQI को अच्छा माना जाता है, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
बारिश के बाद AQI
दिल्ली में दो दिन पहले बारिश होने से वायु प्रदूषण के स्तर में जो कमी दर्ज की गई है, वह बस कुछ दिन के लिए है. लेकिन आने वाले दिनों में फिर से प्रदूषण के स्तर में दोबारा से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो शनिवार को सुबह दिल्ली का AQI 206 दर्ज किया गया. नोएडा में यह स्तर 144 था. ग्रेटर नोएडा के प्रदूषण स्तर में काफी सुधार देखने को मिला और यहां AQI 128 दर्ज किया गया. गाजियाबाद में AQI 155 रहा तो गुरुग्राम में यह स्तर 172 दर्ज किया गया.
ये है आपके आस पास के इलाके का AQI
पूर्वी दिल्ली · 165 एक्यूआई · मध्यम
सेक्टर - 125, नोएडा
नोएडा · 227 एक्यूआई · खराब
नोएडा · 190 एक्यूआई · मध्यम
पटपड़गंज · 224 AQI · ख़राब
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 148 AQI · मध्यम
साहिबाबाद · 272 एक्यूआई · खराब
विनोबा पुरी · 247 AQI · ख़राब
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 211 एक्यूआई · खराब
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 190 AQI · मध्यम
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 206 एक्यूआई · खराब
लोधी रोड, दिल्ली - आईएमडी
गोकुलपुरी · 144 एक्यूआई · मध्यम
बहादुर शाह जफर मार्ग · 231 एक्यूआई · खराब
शाहदरा · 158 एक्यूआई · मध्यम
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 217 AQI · ख़राब
शाहदरा · 133 एक्यूआई · मध्यम
रणजीत सिंह ब्लॉक · 221 एक्यूआई · खराब
मध्य दिल्ली · 201 एक्यूआई · खराब
नई दिल्ली · 242 एक्यूआई · खराब
नई दिल्ली · 170 AQI · मध्यमश्रीराम कॉलोनी · 209 AQI · ख़राब
नॉर्थ कैंपस, डीयू, दिल्ली - आईएमडी
दिल्ली दुग्ध योजना कॉलोनी · 236 AQI · ख़राब
पश्चिमी दिल्ली · 233 एक्यूआई · खराब
पूसा, दिल्ली - आईएमडी
पश्चिमी दिल्ली · 119 AQI · मध्यम
अशोक विहार II · 189 AQI · मध्यम
पश्चिमी दिल्ली · 265 एक्यूआई · खराब
11:04 AM IST