भारी हंगामे के बीच राज्यसभा से पास हुए कृषि से जुड़े 2 बिल, जानें पूरा घटनाक्रम

रविवार को राज्यसभा में कृषि से जुड़े दो विधेयकों (Agriculture Bills) पास हो गए. केंद्र सरकार ने ध्वनि मत से कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सरलीकरण) विधेयक-2020 तथा कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 पर सदन की मंजूरी हासिल कर ली. (Image-RSTV)
विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच रविवार को राज्यसभा ( Rajya Sabha) में कृषि से जुड़े दो विधेयकों (Agriculture Bills) पास हो गए. केंद्र सरकार ने ध्वनि मत से कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सरलीकरण) विधेयक-2020 तथा कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 पर सदन की मंजूरी हासिल कर ली.
विधेयक पारित होते ही सदन की कार्रवाई को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राष्ट्रपति के दस्तखत के बाद ये कानून बन जाएंगे. लोकसभा में ये विधेयक पहले ही पारित हो चुके हैं.
तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress), कांग्रेस (Congerss) और वाम सहित विभिन्न दलों के सदस्यों ने इन बिलों को लेकर खूब हंगामा किया. विपक्षी दल इन विधेयकों को प्रवर समिति में भेजे जाने के प्रस्ताव पर मतविभाजन की मांग कर रहे थे. तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के साथ कुछ विपक्षी सदस्य आसन के बिल्कुल पास आ गए.
TRENDING NOW

Startup Scam: इलेक्ट्रिक ट्रक के नाम पर सिर्फ सपने बेचता रहा ये स्टार्टअप, अरबों रुपये कर गया चट, दिलचस्प है कहानी

Loan Waiver: असम सरकार ने 2.23 लाख महिलाओं को दिया तोहफा, माफ होगा माइक्रो फाइनेंस लोन, फिर ले सकेंगी नया कर्ज

समय से पहले चुकाना चाहते हैं अपना Home Loan? क्या कोई Charge भी देना होगा? जानिए कितनी लगेगी Penalty

ज़ी बिजनेस को मिला Largest Business Channel का अवॉर्ड, CPAI ने मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को किया सम्मानित

चिप मेकर माइक्रोन ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी को दिया सेमीकंडक्टर प्लांट बनाने का कॉन्ट्रैक्ट, 22,500 करोड़ रुपये करेगी निवेश

Retirement पर हर महीने मिलेगी ₹2 लाख की Pension, जानिए इसके लिए NPS में कितने रुपये करने होंगे निवेश

Savings Account में बहुत ज्यादा कैश रखने से बेहतर है यहां करें इन्वेस्ट, पैसा सुरक्षित भी रहेगा और हाई रिटर्न भी मिलेगा

वजन घटाने के लिए सिर्फ वर्कआउट काफी नहीं, Workout Timings का ख्याल रखना भी जरूरी, जानें क्या कहती है रिसर्च
तृणमूल सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने उपसभापति हरिवंश का माइक तोड़ने की कोशिश की. उन्होंने सदन की रूल बुक फाड़ दी. हालात बिगड़ते देख मार्शलों को बुलाना पड़ा.
कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस के बीच नोंकझोंक
राज्यसभा में बहस के दौरान कांग्रेस (Congress) और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) के सदस्यों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई.
वाईएसआर कांग्रेस के विजय साई रेड्डी ने विधेयकों का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में ऐसे ही प्रावधानों का समर्थन किया था लेकिन वह अब विधेयकों का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का दोहरा मापदंड है.
कांग्रेस के आनंद शर्मा ने रेड्डी की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सदस्य का आचरण सदन की परंपराओं के अनुसार नहीं है और उन्हें अपने बयान को वापस लेकर माफी मांगनी चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
किसान हितैषी बिल
कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि उपज एवं कीमत आश्वासन संबंधी विधेयकों को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि किसानों की उपज की, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था के तहत खरीद हो रही है और यह आगे भी जारी रहेगी. इन विधेयकों के कारण इस व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य दिलाना सुनिश्चित होगा.
संसद के बाहर भी हंगामा
इन विधेयकों को लेकर रविवार को संसद से सड़क तक खूब हंगामा देखने को मिला. पंजाब और हरियाणा (Haryana) में किसानों ने कई स्थानों पर धरना -प्रदर्शन किए. अंबाला (Ambala) में तो किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस को उन पर पानी की बौछार तक करनी पड़ी. रोहतक में भी किसानों द्वारा हंगामा किए जाने के समाचार हैं.
किसानों ने सिरसा में कई स्थानों पर सड़कों पर जाम लगा दिया. पंजाब में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इन बिलों के विरोध में कई जगह धरने-प्रदर्शन किए. पंजाब से किसानों का एक एक हुजूम ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर दिल्ली कूच के लिए भी निकला, जिसे रास्ते में ही रोक लिया गया.
RECOMMENDED STORIES

DA Hike: त्योहार में आएगी केंद्रीय कर्मचारियों के जीवन में बहार, हो गया Confirm! इस बार इतना मिलेगा महंगाई भत्ता

शॉर्ट टर्म निवेशक हैं? एक्सपर्ट ने आपके लिए इन 2 Stocks को चुना, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल

Suzlon Energy को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक रॉकेट की तरह भागने को तैयार; 6 महीने में दे चुका 225% रिटर्न
03:56 pm