Agnipath Scheme: एक्शन में आई सरकार! योजना के खिलाफ गलत जानकारी फैलाने वाले 35 WhatsApp ग्रुप किए बैन
Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम और अग्निवीरों के खिलाफ जो लोग WhatsApp Groups पर झूठी खबरें फैला रही हैं. सरकार उन पर सख्त एक्शन ले रही है. सरकार ने हाल ही में झूठी खबरें फैलाने वाले 35 व्हाट्सऐप ग्रुप बैन किए हैं.
Agnipath Scheme: सरकार की तरफ से जारी अग्निपथ स्कीम के खिलाफ लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच कई लोगों पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने से लेकर कई ट्रेनों में आग लगाई है. अब इस स्कीम के खिलाफ कुछ लोगों ने ऑनलाइन भी गलत जानकारी फैलाना शुरू कर दिया है. हाल ही में खबर आई है कि कुछ लोग अग्निपथ स्कीम और अग्नीवीरों के खिलाफ झूठी खबर फैला रहे हैं. इसको लेकर गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने सख्त कदम उठाया है. सरकार ने 35 व्हाट्सऐप ग्रुप (WhatsApp Groups) को बैन किया है, जो गलत जानकारी फैला रहे हैं.
झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों पर लगेगी लगाम
इन 35 व्हाट्सऐप ग्रुप (WhatsApp Groups) के जरिए देशभर में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं. इसके चलते देशभर में हिंसा और आगजनी की कुछ खबरें सामने आई हैं. सरकार ने हिंसा को फैलाने वाले 35 व्हाट्सऐप ग्रुप के खिलाफ एक्शन लिया है. इसके साथ ही उन्होंने हिंसा को बढ़ावा देने वाले 10 मास्टरमाइंड लोगों को गिरफ्तार किया है.
Ministry of Home Affairs banned 35 WhatsApp groups for spreading fake news on 'Agnipath' scheme and 'Agniveers', today: Govt sources pic.twitter.com/0I9AoonDWp
— ANI (@ANI) June 19, 2022
बता दें केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम में अग्निवीरों की भर्ती को लेकर झूठी खबर फैलाने वालों पर रोक लगाने का काम कर रही है. इस श्रेणी में तीनों सेनाओं ( थलसेना, वायुसेना और नौसेना) की तरफ से स्पष्टीकरण जारी किया गया है. सरकार इसे लोगों तक पहुंचाने का भी काम कर रही है.
रेजीमेंट व्यवस्था में नहीं होगा कोई बदलाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरअसल इस स्पष्टीकरण में, अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरुध फैलाई जाने वाली खबरों पर सेना (Indian Army) ने सफाई देते हुए बताया कि, 'सेना की रेजीमेंट व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. इस व्यवस्था को पहले जैसे ही जारी रखा जाएगा. अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) को मौजूदा और पूर्व सैन्य अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद लागू किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:12 PM IST