Aero India 2023: पीएम मोदी ने लिया जायजा, 800 डिफेंस कंपनियां ले रही हिस्सा, 200 हथियारों की प्रदर्शिनी
Aero India 2023: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इवेंट की शुरुआत की. एयरो इंडिया शो के दौरान पीएम मोदी वहां मौजूद रहे और इस शो के तहत जितने एयरक्राफ्ट्स, हेलिकॉप्टर का शोकेस किया जा रहा है, उनका जायजा लिया.
Aero India 2023: एशिया का सबसे बड़ा एयर शो Aero India 2023 की शुरुआत हो चुकी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इवेंट की शुरुआत की. एयरो इंडिया शो के दौरान पीएम मोदी वहां मौजूद रहे और इस शो के तहत जितने एयरक्राफ्ट्स, हेलिकॉप्टर का शोकेस किया जा रहा है, उनका जायजा लिया. बता दें कि ये शो बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन पर हो रहा है. बता दें कि साल 1996 से ये शो यहीं हो रहा है. एयर इंडियो शो साल में दो बार होता है. इस साल 13 फरवरी को ये एयर शो शुरू हो रहा है और 17 फरवरी तक चलेगा. इसी के मद्देनजर 8 फरवरी से केम्पागोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) को आंशिक तौर पर बंद कर दिया गया है. 10 दिनों के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आंशिक तौर पर बंद कर दिया गया है.
पीएम मोदी ने लिया जायजा
बता दें कि इस एयर शो के दौरान कई एयरक्राफ्ट्स और हेलिकॉप्टर समेत अलग-अलग डिफेंस प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी की जाएगी. बता दें कि एयर शो में 800 डिफेंस कंपनियों ने हिस्सा लिया है. इसमें 100 कंपनी विदेशी और 700 कंपनी भारतीय कंपनी हैं. इस शो के दौरान 200 हथियारों की प्रदर्शनी की जा रही है.
#WATCH | Air show displayed at the 14th edition of #AeroIndia2023 at Air Force Station, Yelahanka in Bengaluru, Karnataka.
— ANI (@ANI) February 13, 2023
Prime Minister Narendra Modi present at the event.
(Source: DD) pic.twitter.com/DX5u0TYu7r
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु का आसमान नए भारत की क्षमताओं का साक्षी बन रहा है. बेंगलुरु का आकाश इस बात की पुष्टि कर रहा है कि नए भारत के लिए नई ऊंचाई ही सच्चाई है. पीएम मोदी ने कहा कि इस शो में 700 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथा सिंह ने कहा कि इस बार का एयरो शो की 2 विशेषताएं हैं. पहला- ऊंचाई और दूसरा- स्पीड. उन्होंने आगे कहा कि ये 2 विशेषताएं प्रधानमंत्री के काम करने की क्षमता और पर्सनैलिटी को दर्शाती हैं.
#WATCH | Chief of the Air Staff Air Chief Marshal VR Chaudhari leads the Gurukul formation during the flypast at the inaugural ceremony of #AeroIndia2023 in Bengaluru, Karnataka. pic.twitter.com/kenaR0er69
— ANI (@ANI) February 13, 2023
एयरो इंडिया 2023 का ये है थीम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बार 'The Runway to a billion oppurtunities' थीम पर इस शो का आयोजन हो रहा है. इस शो में 98 देशों ने हिस्सा लिया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है. इसके अलावा इस शो में 32 देशों के रक्षा मंत्री, 29 देशों के वायु सेना प्रमुख और वैश्विक और भारतीय OEM के 73 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के भाग लेने की संभावनाएं हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:23 AM IST