New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन पर लॉन्च होगा 75 रुपये का सिक्का, जानिए खासियतें
75 rupees coin: नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का (Rs 75 Coin) लॉन्च किया जाएगा. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा.
75 रुपये के सिक्के की खासियत. (File Photo)
75 रुपये के सिक्के की खासियत. (File Photo)
75 rupees coin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का (Rs 75 Coin) लॉन्च किया जाएगा. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा. इसमें 50 फीसदी चांदी और 40 फीसदी कॉपर का मिश्रण होगा. वहीं 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु होंगे.
75 रुपये के सिक्के की खासियत
सरकार 75 रुपये के सिक्के के अग्र भाग पर अशोक स्तंभ के नीचे मूल्यवर्ग 75 रुपये लिखा होगा और दाएं व बाएं हिंदी और अंग्रेज में भारत लिखा होगा. वहीं सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन का चित्र होगा जिसके ऊप हिंदी और नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा होगा और संसद के चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 अंकित होगा.
ये भी पढ़ें- रीसेल प्रॉपर्टी खरीदना पड़ सकता है महंगा, सुप्रीम कोर्ट ने बिजली बकाया पर सुनाया बड़ा फैसला
TRENDING NOW
इस सिक्के को भारत सरकार की कोलकाता टकसाल ने बनाया है. पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान लॉन्च किया जाएगा.
नए संसद भवन में क्या है खास?
नए संसद भवन को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है. नए संसद भवन की लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है. वहीं नई राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है.
ये भी पढ़ें- प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी! लीव इनकैशमेंट पर सरकार ने किया सबसे बड़ा ऐलान
इसमें अहम कामकाज के लिए अलग ऑफिस बनाए गए हैं, जो हाईटेक सुविधाओं से लैस है. कैफे, डाइनिंग एरिया, कमेटी मीटिंग के तमाम कमरों में भी हाईटेक इक्विपमेंट लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 1.7 लाख में शुरू करें Almond Cream का बिजनेस, हर साल कमाएं 10 लाख रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:48 PM IST