कफ सिरप पीने से 66 बच्चों की मौत के मामले में मेडन फार्मा का बयान, जानिए कंपनी ने क्या कुछ कहा
Maiden Pharmaceuticals: गाम्बिया में कफ सिरप पीने से 66 बच्चों की मौत के मामले में मेडन फार्मास्युटिकल्स की तरफ से बयान जारी किया गया है. कंपनी ने कहा कि इस दवा का निर्माण भारत में केवल एक्सपोर्ट के लिए किया जाता है.
Maiden Pharmaceuticals: कफ सिरप पीने से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के बाद मेडन फार्मास्युटिकल्स विवादों में हैं. आरोप है कि भारत में निर्मित इस कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत हुई है. जारी विवाद के बीच कंपनी की तरफ से सफाई जारी की गई है. कंपनी का कहना है कि वह पिछले तीन दशक से मेडिसिन के फील्ड में है और सभी नियमों और मानकों का पालन किया जा रहा है. कंपनी के पास निर्यात के लिए वैलिड अप्रूवल है. भारत में निर्मित इस दवा का केवल निर्यात किया जाता है. डोमेस्टिक मार्केट में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. इस दवा को तैयार करने में जिस रॉ मटीरियल का इस्तेमाल होता है उसे केवल सर्टिफाइड और रेप्युटेड कंपनी की तरफ से ही खरीदा जाता है.
मीडिया रिपोर्टिंग पर निराशा
कंपनी ने इस संबंध में मीडिया रिपोर्टिंग पर निराशा जाहिर की है. उसने कहा कि आधिकारिक तौर पर 5 अक्टूबर को उसे गाम्बिया स्थित अपने एजेंट से इसकी सूचना मिली है. बाद में WHO की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि इस घटना के बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन भी एक्शन में आया है. WHO की तरफ से जारी मेडिकल अलर्ट के मुताबिक, मेडन फार्मा के चार प्रोडक्ट बेहद घटिया क्वॉलिटी और रिस्की हैं.
"Shocked to hear..." Maiden Pharma breaks silence on cough syrup deaths in Gambia
— ANI Digital (@ani_digital) October 8, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/V2T9ceXt9D#WHO #MaidenPharma #MaidenPharmaceuticals #CoughSyrup #Gambia pic.twitter.com/lYFHjy61Pc
चार दिन फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया
कंपनी की तरफ से जारी बयान में यह भी कहा गया कि सरकार की एजेंसियों ने अलग-अलग दिन उसके फैक्ट्री पर निरीक्षण भी किया. 1 अक्टूबर, 3 अक्टूबर, 6 अक्टूबर और 7 अक्टूबर को फैक्ट्री पर निरीक्षण का काम किया गया. CDSCO की तरफ से इस दौरान सैंपल कलेक्शन किए गए. इस निरीक्षण कार्रवाई के दौरान कंपनी के डायरेक्टर मौजूद रहे और उन्होंने हर तरह से मदद की.
सैंपल रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि CDSCO की तरफ से जो सैंपल कलेक्ट किया गया है, अभी तक उसका रिजल्ट नहीं आया है. फिलहाल मामला विचाराधीन है और सैंपल रिपोर्ट भी नहीं आई है. ऐसे में कंपनी की तरफ से इस संबंध में विशेष कमेंट नहीं किया जा सकता है.
08:33 AM IST