48th GST Council meeting: आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी जीएसटी काउंसिल की मीटिंग, हो सकते हैं कई अहम फैसले
जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 48वीं मीटिंग की अध्यक्षता केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) करेंगी. इस बैठक में कई बड़े और अहम फैसले होने हैं.
48th GST Council meeting: जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 48वीं मीटिंग आज यानी शनिवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) करेंगी. इस बैठक में कई बड़े और अहम फैसले होने हैं. इस मीटिंग में सभी मेंबर ऑनलाइन जुड़ेंगे. बता दें कि पिछली GST काउंसिल की बैठक, 47वीं GST काउंसिल की बैठक, 28 और 29 जून को चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी.
इन मुद्दों पर चर्चा संभव
मीटिंग में ऑनलाईन गेमिंग, कसीनों और हॉर्स रेसिंग पर 28% जीएसटी लगाने आदि कई मुद्दों पर चर्चा होगी. GoM ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है लेकिन 28% जीएसटी पर आमराय नहीं बनी है. इंश्योरेंश में नो क्लेम बोनस के सिर्फ प्रीमियम पर जीएसटी लगाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है. SUVs पर 22% Compensation Cess, बशर्ते 170mm का ग्राउंड क्लियरेंस हो, फ्रूट जूस या पल्प में CO2 Preservative/Additive शामिल हो तो 28% जीएसटी आदि पर चर्चा होगी. इसके अलावा पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग पर प्राइवेट रिफाईनरीज़ को 5% जीएसटी चुकाना होगा, रीजनल कनेक्टिवटी वाले एयरलाईंस पर VGF सब्सिडी पर जीएसटी नहीं लगेगा, RuPay डेबिट कार्ड, BHIM-UPI लेनदेन पर सरकारी इंसेंटिव टैक्स फ्री रहेगा, जैसे मुद्दों पर भी चर्चा संभव है.
पिछली बार कई चीजों पर लगी थी जीएसटी
बता दें चंडीगढ़ में हुई पिछली बैठक में कई चीजों पर जीएसटी बढ़ा दिया था. इनमें एलईडी लैंप और सोलर वॉटर हीटर शामिल थे. इन वस्तुओं पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी थी. साथ ही काउंसिल ने टेट्रा पैंक पर भी जीएसटी 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी किया गया था. इसी तरह तराशे गए हीरों पर इसे 0.25 फीसदी से बढ़ाकर 1.5 फीसदी किया है. बढ़ी हुई दरें 18 जुलाई, 2022 से लागू हुई थीं.
TRENDING NOW
09:32 AM IST