14 नवम्बर से शुरू हो रहा है सबसे बड़ा मेला, जानिए कैसे मिलेगा टिकट
दिल्ली के प्रगति मैदान में हर साल की तरह इस साल भी 14.11.19 से 27.11.19 नवम्बर के बीच अंतरराष्ट्रीय मेला (39th India International Trade Fair, 2019) आयोजित किया जा रहा है.
14 नवम्बर से शुरू हो रहा है सबसे बड़ा मेला (फाइल फोटो)
14 नवम्बर से शुरू हो रहा है सबसे बड़ा मेला (फाइल फोटो)
दिल्ली के प्रगति मैदान में हर साल की तरह इस साल भी 14.11.19 से 27.11.19 नवम्बर के बीच अंतरराष्ट्रीय मेला (39th India International Trade Fair, 2019) आयोजित किया जा रहा है. मेले में हर रोज लगभग 20 से 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. इस बार ट्रेड फेयर में वेजिटर्स कुछ खास गेटों से ही इंट्री कर सकेंगे.
ये है ट्रेड फेयर की टाइमिंग
39th India International Trade Fair, 2019 में 14 से 18 नवम्बर तक सिर्फ बिजनेस विजिटर्स की इंट्री होगी. वहीं आम लोग 19 से 27 नवम्बर के बीच मेले में जा सकेंगे. मेले में सुबह 9.30 बजे से शाम शाम 05 बजे तक ही इंट्री मिलेगी. ट्रेन फेयर में इस बार मेले की थीम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रखी गई है. हॉल नंबर 7 में थीम मंडप बनाया जा रहा है. इसमें थीम आधारित कंपनियां भाग लेंगी. फेयर में 38 राज्यों को जगह दी गई है. मेघालय इस बार फेयर में शामिल नहीं हो रहा है. फेयर में सांस्कृतिक कार्यक्रम कम होंगे. ट्रेड फेयर पूरी तरह प्लास्टिक फ्री होगा और आने वाले लोग भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं कर पाएंगे.
इन गेटों से मिलेगी इंट्री
इस साल मेले में आने वाले लोगों को प्रगति मैदान में गेट नम्बर 2,3,4,5,6,7,8 और 9 से इंट्री नहीं मिलेगी. विजिटर्स को इंट्री सिर्फ 1, 10 और 11 नम्बर गेट से मिलेगी. वहीं मीडिया के लोगों को गेट नम्बर 01 से इंट्री मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगा टिकट
39th India International Trade Fair, 2019 में जाने के लिए टिकटों की बिक्री प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को छोड़ कर बाकी सभी मेट्रो स्टेशनों पर होगी. विजिटर्स ऑनलाइन टिकट भी खरीद सकेंगे.
04:30 PM IST