Windfall Tax Revision: विंडफॉल टैक्स फिर से बढ़ाया गया, आज रहेगी ऑयल कंपनियों पर नजर
Windfall Tax Revision: सरकार ने विंडफॉल टैक्स में बदलाव का ऐलान किया है. नई दर 3 जनवरी से लागू है. डोमेस्टिक प्रोड्यूस क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को 1700 रुपए से बढ़ाकर 2100 रुपए प्रति टन कर दिया गया है.
Windfall Tax Revision: सरकार ने विंडफॉल टैक्स में फिर से बदलाव किया है. घरेलू स्तर पर उत्पादित किए गए कच्चे तेल (Crude Oil) पर विंडफॉल टैक्स को 1700 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 2100 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. डीजल एक्सपोर्ट पर इसमें 1.5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. पहले प्रति लीटर डीजल निर्यात पर 5 रुपए की ड्यूटी लगती थी, जिसे बढ़ाकर अब 6.5 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा एयर टरबाइन फ्यूल यानी ATF पर इसे 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया गया है. अब यह 1.5 रुपए से बढ़कर 4.5 रुपए प्रति लीटर हो गया है. नई दर 3 जनवरी से लागू है.
रूस से सस्ता तेल खरीद रहा है भारत
भारत क्रूड ऑयल का बहुत बड़ा कंज्यूमर और इंपोर्टर है. वर्तमान में वह रूस से बड़े पैमाने पर कच्चा तेल खरीद रहा है. उसे रसियन ऑयल 60 डॉलर प्रति बैरल से भी सस्ता मिल रहा है. सरकार ने जुलाई 2022 में विंडफॉल टैक्स को लागू किया था. इसे क्रूड ऑयल प्रोडक्शन, पेट्रोल-डीजल और ATF निर्यात पर लागू किया गया था. इसे हर 15 दिन में रिवाइज किया जाता है.
16 दिसंबर को विंडफॉल टैक्स घटाया गया था
इससे पहले 16 दिसंबर को विंडफॉल टैक्स में बदलाव किया गया था. उस समय विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) घटाया गया था. डोमेस्टिक प्रोड्यूस क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को 4900 रुपए प्रति टन से घटाकर 1700 रुपए प्रति टन कर दिया गया था. Diesel के एक्सपोर्ट पर टैक्स 8 रुपए/ लीटर से घटाकर से घटाकर 5 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया था. डीजल पर लगने वाले शुल्क में 1.50 रुपए प्रति लीटर का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस भी शामिल होता है. इसके अलावा एयर टरबाइन फ्यूल (ATF) के एक्सपोर्ट पर लगने वाला टैक्स 5 रु/ली से घटाकर 1.5 रु/ली कर दी गई थी.
आज ऑयल कंपनियों के स्टॉक्स पर रखें नजर
TRENDING NOW
विंडफॉल टैक्स बढ़ने से ऑयल कंपनियों के मार्जिन पर असर होगा. ऐसे में आज शेयर बाजार में ऑयल कंपनियों पर नजर बनाकर रखनी चाहिए. सोमवार को ऑयल एंड गैस इंडेक्स में मामूली तेजी रही थी. वैसे ऑयल इंडिया में 3.55 फीसदी, GSPL में 2.77 फीसदी, ONGC में 2.66 फीसदी और इंडियन ऑयल में 2.06 फीसदी की तेजी रही थी.
गोवा ने ATF पर वैट घटाया
इधर गोवा सरकार ने ATF से वैट घटाने का फैसला किया है. अब तक वहां 18 फीसद का वैट लग रहा था, जिसे घटाकर 8 फीसदी कर दिया गया है. बीते डेढ़ साल में VAT घटाने वाला यह 18वां राज्य बन गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:27 AM IST