छोटे उद्योगों को जल्द मिलेगी पूरी पेमेंट, वित्त मंत्री ने PSU कंपनियों को दिए ये आदेश
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीमातमण ने शनिवार को CPSUs (Central Public Sector Undertakings) के साथ बैठक कर उनके कुल खर्च के बारे में जाना. साथ ही इस वित्तीय वर्ष में आगे उनके खर्च की क्या योजनाएं हैं इनके बारे में भी बात की गई. इस मौके पर वित्त मंत्री ने कंपनियों को निर्देश दिया कि अगल किसी सरकारी कंपनी या विभाग में micro, small and medium enterprises (MSME) उद्योगों का किसी भी तरह का पैसा बाकी हो तो तत्काल उसका पेमेंट करें.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीमातमण ने शनिवार को CPSUs (Central Public Sector Undertakings) के साथ बैठक उनसे अगली तिमाही के प्लान के बारे में जाना (फाइल फोटो)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीमातमण ने शनिवार को CPSUs (Central Public Sector Undertakings) के साथ बैठक उनसे अगली तिमाही के प्लान के बारे में जाना (फाइल फोटो)