PM मोदी ने प्लान-2.0 पर ली विशेषज्ञों से राय, जानिए क्या फैसला हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अगले महीने पेश होने वाले बजट से पहले शनिवार को प्रमुख अर्थशास्त्रियों और उद्योग विशेषज्ञों से बातचीत की और उनके सुझावों पर गौर किया.
'जी बिजनेस' ने 1 दिन पहले ही खबर दी थी कि प्रधानमंत्री ने इकोनॉमी, कृषि, गरीबी और किसानों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई है.
'जी बिजनेस' ने 1 दिन पहले ही खबर दी थी कि प्रधानमंत्री ने इकोनॉमी, कृषि, गरीबी और किसानों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अगले महीने पेश होने वाले बजट से पहले शनिवार को प्रमुख अर्थशास्त्रियों और उद्योग विशेषज्ञों से बातचीत की और उनके सुझावों पर गौर किया. 'जी बिजनेस' ने 1 दिन पहले ही खबर दी थी कि प्रधानमंत्री ने इकोनॉमी, कृषि, गरीबी और किसानों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई है.
PM मोदी की यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके नेतृत्व में गठित नई सरकार का पहला बजट 5 जुलाई को पेश किया जाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी.
प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक का आयोजन नीति आयोग ने ‘आर्थिक नीति: आगे का रास्ता’ सत्र के तौर पर किया. इसमें 40 से अधिक अर्थशास्त्रियों एवं विशेषज्ञों ने भाग लिया.
प्रधानमंत्री #NarendraModi ने अर्थशास्त्रियों के साथ की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा। pic.twitter.com/6u4f3pExG4
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 22, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार सत्र में भाग लेने वालों ने अपने विचार साझा किए. बैठक में 5 अलग-अलग आर्थिक समूहों में विचार व्यक्त किए गए. इनमें वृहद अर्थव्यवस्था और रोजगार, कृषि व जल संसाधन, निर्यात, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम क्षेत्रों पर चर्चा की गई.
अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों की टिप्पणियों और सुझावों के लिए मोदी ने सभी का धन्यवाद किया. बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
08:45 PM IST