बजट से पहले क्यों होती है हलवा सेरेमनी? जानिए क्यों नजरबंद कर दिए जाते हैं अफसर
वित्त मंत्रालय में शनिवार का दिन कुछ अलग था. आम बजट 2019-20 के दस्तावेज की छपाई शुरू होने से पहले वित्त मंत्रालय में परंपरागत हलवा सेरेमनी का आयोजन हुआ.
सरकार हर साल बजट पेश होने से पहले पारंपरिक हलवा सेरेमनी का आयोजन करती है. (Fin Min Twitter Handle)
सरकार हर साल बजट पेश होने से पहले पारंपरिक हलवा सेरेमनी का आयोजन करती है. (Fin Min Twitter Handle)
वित्त मंत्रालय में शनिवार का दिन कुछ अलग था. आम बजट 2019-20 के दस्तावेज की छपाई शुरू होने से पहले वित्त मंत्रालय में परंपरागत हलवा सेरेमनी का आयोजन हुआ. इसमें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने हिस्सा लिया. इस सेरेमनी में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल थे.
क्यों होती है हलवा सेरेमनी
सरकार हर साल बजट पेश होने से पहले पारंपरिक हलवा सेरेमनी का आयोजन करती है. हलवा वित्त विभाग के अफसरों और कर्मचारियों में बांटा जाता है. इसके बाद बजट को छपाई के लिए भेजा जाता है. इस दौरान बजट से जुड़े कर्मचारियों को प्रिंटिंग प्रेस में नजरबंद कर दिया जाता है. ऐसा इसलिए होता है ताकि बजट संसद में पेश होने से पहले कोई बाहरी व्यक्ति उनसे संपर्क न कर सके और जानकारी लीक न हो.
सभी वरिष्ठों ने हिस्सा लिया
वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग, वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार, व्यय सचिव जी.सी. मुर्मू और राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय समेत वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया."
TRENDING NOW
5 जुलाई को पेश होगा बजट
नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद सीतारमण 5 जुलाई को लोकसभा में पहली बार बजट पेश करेंगी. लोकसभा चुनाव के बाद नवगठित सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला यह पहला पूर्ण बजट होगा. बजट पेश होने के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित रहेगी.
#GeneralBudget2019 The Union Finance Minister, Smt. @nsitharaman participated in the Halwa Ceremony held today in North Block, New Delhi to mark the beginning of printing of Budget related documents. MOS(F&CA) Shri @ianuragthakur also participated among others.@nsitharamanoffc pic.twitter.com/RKURlZy3fN
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 22, 2019
अंतरिम बजट फरवरी में पेश हुआ
इस साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष के लिए फरवरी में तत्कालीन वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था. नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद नवगठित मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक में 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से आरंभ करने को मंजूरी प्रदान की. संसद के चालू सत्र का समापन 26 जुलाई को होगा.
07:18 PM IST