Budget 2023: बजट की ऑफिशियल डेट और टाइमिंग हो गई जारी, 13 फरवरी से 13 मार्च तक स्थगित रहेगा पार्लियामेंट हाउस
Budget 2023 News: सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 17वीं लोकसभा के 11वें सत्र की शुरुआत 31 जनवरी 2023 से होगी. यह सत्र 6 अप्रैल 2023 तक चलेगा.
Budget 2023 News: सरकार की तरफ से बजट 2023 (Budget 2023) की ऑफिशियल तारीख और समय का ऐलान सोमवार को कर दिया गया. सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 17वीं लोकसभा के 11वें सत्र की शुरुआत 31 जनवरी 2023 से होगी. यह सत्र 6 अप्रैल 2023 तक चलेगा. इस बीच 1 फरवरी को आम बजट 2023 पेश किया जाएगा. वित्त मंत्रा निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की तरफ से बजट भाषण का समय 1 फरवरी (दिन बुधवार) को दिन में 11 बजे (Budget 2023 timing) तय किया गया है.
सदन की कार्यवाही 13 फरवरी से लेकर 13 मार्च 2023 तक स्थगित रहेगी
खबर के मुताबिक, हालांकि नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि मंत्रालयों और विभागों की तरफ से मंजूरी की मांग पर विचार करने और रिपोर्ट तैयार करने के मकसद से संसद के दोनों सदन (राज्य सभा और लोक सभा) की कार्यवाही 13 फरवरी से लेकर 13 मार्च 2023 तक स्थगित रहेगी.
इकोनॉमिक सर्वे आता है बजट से पहले
इकोनॉमिक सर्वे के आधार पर यह तय होता है कि आने वाले साल में अर्थव्यवस्था में किस तरह के संकेत हैं. खास बात यह है कि इस सर्वे के आधार पर सरकार को सुझाव भी दिए जाते हैं. लेकिन इन्हें लागू करना है या नहीं करना सरकार की जिम्मेदारी होती है. यही वजह है कि इकोनॉमिक सर्वे बजट के ठीक पहले संसद में पेश किया जाता है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:12 PM IST