Vivo के डिवाइस में इस महीने शुरू हो जाएगी 5G सर्विस! एयरटेल और जियो यूजर्स के लिए कंपनी जारी करेगी सॉफ्टवेयर
5G in Vivo Device: इस महीने के अंत तक कंपनी अपने ज्यादातर 5G एनेबल्ड स्मार्टफोन के लिए सॉफ्टवेयर जारी कर देगी, जो स्टैंडअलोन और नॉन स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क के लिए काम कर सकता है.
5G in Vivo Device: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी विवो के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. विवो ने जानकारी दी कि इस महीने के अंत तक कंपनी अपने ज्यादातर 5G एनेबल्ड स्मार्टफोन के लिए सॉफ्टवेयर जारी कर देगी, जो स्टैंडअलोन और नॉन स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क के लिए काम कर सकता है. स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क में सिर्फ 5जी सिग्नल ही मिलेगा लेकिन नॉन स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क में 4जी और 5जी दोनों का फायदा मिलेगा. मौजूदा समय में रिलायंस जियो स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क की सुविधा दे रहा है जबकि भारती एयरटेल नॉन स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क की सुविधा दे रहा है. हाल ही में विवो ने 5जी सर्विस के लिए 30 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो कि नॉन स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क पर भी काम करेंगे.
Vivo Tech Day के मौके पर दी जानकारी
विवो इंडिया बिजनेस स्ट्रैटेजी हेड पैगम दानिश ने विवो टेक डे के मौके पर जानकारी दी कि हमारे 6 से ज्यादा स्मार्टफोन 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा हमारे ज्यादातर स्मार्टफोन नॉन स्टैंडअलोन नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं. इसलिए इस महीने के अंत तक कंपनी सभी स्मार्टफोन के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट कर देगी ताकि सभी फोन 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क का फायदा उठा सके.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IDC के आंकड़ों के मुताबिक, इंडिया में विवो तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन विक्रेता है. IDC की ओर से की गई मार्केट रिसर्च के मुताबिक, अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में वॉल्यूम के लिहाज से कंपनी के पास लगभग 17 फीसदी तक का मार्केट शेयर रहा है.
सॉफ्टवेयर जारी करने के लिए हुई थी बैठक
हाल ही में केंद्र सरकार ने टेलीकॉम और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के साथ मिलकर बैठक की थी, जिसमें 5जी सर्विस के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट करने की बात कही थी. बैठक में मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों ने ये आश्वासन दिया है कि नवंबर तक हर 5G enabled हैंडसेट पर सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिया जाएगा. इस में 5जी सर्विस को लेकर आ रही शिकायतों पर विचार और चर्चा को शामिल किया गया. इस बैठक में टेलीकॉम विभाग और इसी के साथ Meity सचिव शामिल रहे.
03:21 PM IST