स्पैम कॉल्स पर लगेगी लगाम! TRAI ने 27 मार्च को बुलाई सभी स्टेकहोल्डर्स की बैठक, फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए करेगी ये काम
Spam Calls: फर्जी-स्पैप कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए TRAI ने 27 मार्च, 2023 को एक मीटिंग बुलाई है, जिसमें इंडस्ट्री के सभी स्टेकहोल्डर्स मौजूद रहेंगे.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Spam Calls: अनसॉलिसिटेड कमर्शियल कम्यूनिकेशन (UCC) यानी की वक्त-बेवक्त आने वाले कॉल्स से हम सभी परेशान रहते हैं. ज्यादातर समय ये कॉल्स आपको लोन या इंशोयरेंस बेचते हैं. इसके साथ ही कई बार ये कॉल्स फर्जीवाड़े से जुड़े हुए भी होते हैं. ऐसे में यूजर्स के लिए ये कॉल्स काफी बुरा एक्सपीरिएंस लेकर आते हैं. लेकिन टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए 27 मार्च को एक बैठक बुलाई है. बैठक में टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स मौजूद रहेंगे. इस बैठक में स्पैम कॉल को रोकने के लिए तमाम उपायों पर चर्चा होगी.
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
TRAI की इस बैठक में UCC को रोकने के उपायों को लेकर अहम सुझावों के आने की उम्मीद है. इसके साथ ही बैठक में DLT (Distributed Ledger Technology) से स्पैम रोकने के लिए जरूरी कदम पर बात होगी. फिशिंग रोकने के लिए AI/ML आधारित तकनीक का भी इस्तेमाल किए जाने पर चर्चा होगी.
प्रमोशनल कॉल्स पर कैसेस लगेगी लगाम?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TRAI की इस बैठक में प्रमोशनल वॉयस कॉल्स को रोकने के लिए RegTech का प्रयोग हो सकता है. वहीं, UCC पर लगाम लगाने के लिए Regulatory Sandbox बनाया जा सकता है.
10:58 PM IST