मोबाइल यूजर्स की हो गई मौज! इस टैरिफ प्लान पर एक, दो नहीं पूरे 15 OTT प्लेटफॉर्म का मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन
OTT Recharge Plans: एयरटेल के 149 रुपये के रिचार्ज प्लान पर कस्टमर्स को एक साथ 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
OTT Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान पेश करती हैं. इसमें से डेटा प्लांस से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म बेनेफिट्स सभी शामिल होते हैं. आजकल लोगों को अपने रिचार्ज प्लांस पर अमेजन, नेटफ्लिक्स जैसे OTT प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप बेहद आकर्षित करती है. इसके चलते वो अलग से इन ओटीटी का सब्सक्रिप्शन लेने से बच जाते हैं. Airtel अपने कस्टमर्स के लिए ऐसा ही एक शानदार रिचार्ज प्लान लेकर आई, जिसमें उन्हें 1,2 नहीं पूरे 15 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है. आइए जानते हैं इस प्लेटफॉर्म के बारे में सब कुछ.
Airtel का 149 रुपये का रिचार्ज प्लान
Airtel 149 रुपये के रिचार्ज पर कस्टमर्स को एक साथ 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसमें उन्हें Sony Liv, Lionsgate Play, Eros Now, Hoichoi जैसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म शामिल हैं.
एयरटेल का 149 रुपये का रिचार्ज प्लान एक डेटा ऐड ऑन प्लान है, जिस पर कस्टमर्स को 1 GB तक का डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी आपके चालू प्लान तक हो सकती है. इसके साथ ही एडिशिनल बेनेफिट्स के रूप में कस्टमर्स को 30 दिन के लिए Airtel Xstream Premium की फ्री मेंबरशिप मिलती है. इस पैक में उन्हें 15 OTT का एक्सेस भी मिलता है.
इन OTT का ले सकते हैं मजा
- Sony Liv
- Lionsgate Play
- Epic On
- Eros Now
- Ultra
- manoramaMax
- Shemaroo
- Hoichoi
- Docubay
- Hungama Play
- Klikk
- Divo
- Dollywood Play
- Nammaflix
- Shorts TV
वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज पर भी मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वोडाफोन आइडिया (Vi) भी अपने रिचार्ज प्लान पर यूजर्स को Disney+Hotstar का सालाना फ्री सब्सक्रिप्शन देता है. Vi के 70 दिन वाले 901 रुपये के रिचार्ज प्लान पर यूजर्स को 3GB डेटा और 100 SMS प्रति दिन का मिलता है. इसके अलावा कस्टमर्स को ₹399, ₹499, ₹601, ₹1066 और ₹151 के रिचार्ड प्लान पर भी यूजर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:39 PM IST