"अननोन नंबर से कॉल आए तो...."- Hoax Call और Cyber Fraud से बचने के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव ने दिया 'मंत्र'
Hoax calls and Cyber Fraud safety tips: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हॉक्स कॉल और साइबर फ्रॉड की समस्या से बचने के लिए लोगों से यह अपील की है कि वे अननोन नंबर से आने वाले कॉल को बिल्कुल न उठाएं.
Hoax calls and Cyber Fraud safety tips: अगर आप भी हॉक्स कॉल और साइबर फ्रॉड की समस्या से परेशान है तो आपको केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना तथा प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की इस सलाह को सुनना चाहिए. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हॉक्स कॉल और साइबर फ्रॉड की समस्या से बचने के लिए लोगों से यह अपील की है कि वे अननोन नंबर से आने वाले कॉल को बिल्कुल न उठाएं.
दरअसल, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने सभी मंत्रालयों की उपलब्धियों के बारे में बताने के लिए भाजपा राष्ट्रीय मुख्ययाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे जहां उन्होंने वंदे भारत ट्रेन से लेकर रेलवे ट्रैक तक, टेलीकॉम सेक्टर में आ रहे बड़े बदलाव, बीएसएनएल को हुए फायदे से लेकर 4 जी एवं 5 जी तक, डिजिटल इंडिया को मिली कामयाबी से लेकर रेलवे नेटवर्क और भारतीय अर्थव्यवस्था तक मोदी सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाते हुए राहुल गांधी और रघुराम राजन पर निशाना भी साधा.
साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए क्या उठाए गए कदम?
इस बीच मीडिया द्वारा हॉक्स कॉल और साइबर फ्रॉड को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए हाल ही में 3 बड़े रिफॉर्म किए गए थे, संचार साथी पोर्टल को लॉन्च किया गया था और इस संचार साथी पोर्टल के उपयोग से 40 लाख फर्जी सिम और 41 हजार गलत पॉइंट ऑफ सेल वाले एजेंट को ब्लैक लिस्ट किया गया है, हटाया गया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि जिस तेजी से इस मामले में एआई का उपयोग किया जा रहा है, इसमें उतनी ही कमी आई है.
Unknown Number से आ रही कॉल बिल्कुल मत उठाएं
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
नागरिकों को जागरूक करने की वकालत करते हुए अश्विनी वैष्णव ने आगे यह भी कहा कि नागरिकों को भी जागरूक करें कि वे अननोन नंबर को कभी न उठाएं. अननोन नंबर से आ रही कॉल को न उठाएं. वैष्णव ने सभी नागरिकों से निवेदन करते हुए कहा कि अननोन नंबर से जब भी कॉल आये, सभी नागरिकों से निवेदन है कि उस कॉल को न उठाएं , जो नंबर आपको पता हो उसी नंबर का फोन उठाये बाकी आप उठाये ही नहीं. वैष्णव ने कहा कि अगर किसी अननोन व्यक्ति को आपसे बात करनी है तो पहले वह आपको मेसेज भेजे,जब आपके पास नंबर आ जाए और आपको पता चला जाये कि कौन व्यक्ति है, उसके बाद ही कॉल उठाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:55 PM IST