Jio कस्टमर्स के लिए गुड न्यूज! 400 से ज्यादा शहरों में पहुंची 5G सर्विस, चेक करें क्या आपका शहर है शामिल?
Jio True 5G Rolls Out In 41 New Cities: कंपनी का दावा है कि जियो किसी भी नए शहर में तभी Ture 5G नेटवर्ट को रोलआउट करता है, जब वहां सही मायने में 5जी का कवरेज मिलने लगता है. जानिए क्या आपके शहर में शुरू हुई 5G सर्विस.
Jio True 5G Rolls Out In 41 New Cities: रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने अपनी ट्री5जी सर्विस देश के 406 शहरों में शुरू कर दी है. 5G रोलआउट करने की स्पीड में रिलायंस जियो बाकि कंपनियों की तुलना में काफी आगे निकल गई है. 400 से ज्यादा शहरों में ट्रू5G सर्विस को पहुंचाने वाली जियो देश की पहली कंपनी बन गई है. कंपनी ने आज 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 41 शहरों अपनी Jio True 5G सुविधा का विस्तार किया है.
इन नए शहरों में पहुंचा True 5G नेटवर्क
जियो ने एक साथ 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 41 शहरों अपनी सुविधा का विस्तार किया है. इन शहरों में मध्य प्रदेश के बैतूल, देवास, विदिशा, हरियाणा के फतेहाबाद, गोहाना, हांसी, नारनौल, पलवल, आंध्र प्रदेश के अदोनी, बडवेल, चिलकालुरिपेट, गुडिवाड़ा, कादिरी, नरसापुर, रायचोटी, श्रीकालहस्ती, ताडेपल्लीगुडेम, झारखंड का दुमका, कर्नाटक का रॉबर्टसनपेट, गोवा का मडगांव, हिमाचल प्रदेश का पोंटा साहिब, जम्मू और कश्मीर का राजौरी, केरल के कान्हांगड, नेदुमंगड, तलिपरम्बा, थालास्सेरी, थिरुवल्ला, महाराष्ट्र के भंडारा, वर्धा, मिजोरम का लुंगलेई, ओडिशा के ब्यासनगर, रायगड़ा, पंजाब का होशियारपुर, राजस्थान का टोंक, तमिलनाडु के कराईकुडी, कृष्णागिरि, रानीपेट, थेनी अल्लीनगरम, उधगमंडलम, वनियामबाड़ी और त्रिपुरा का कुमारघाट शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
यहां मिल रहा है 5G का कवरेज
कंपनी का दावा है कि जियो किसी भी नए शहर में तभी Ture 5G नेटवर्ट को रोलआउट करता है, जब वहां सही मायने में 5जी का कवरेज मिलने लगता है. इस समय लाखों यूजर्स ट्र5जी का इस्तेमाल कर रहे हैं. गाहकों की तरफ से मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी सबसे बेहतरीन 5G नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश कर रही है.
नए लॉन्च पर Jio प्रवक्ता ने कहा, 'हम देश भर में लाखों यूजर्स द्वारा Jio True 5G के तेजी से आगे बढ़ने के लिए रोमांचित हैं, और हमें विश्वास है कि हमारे नेटवर्क की परिवर्तनकारी शक्ति कई डिजिटल टचप्वाइंट के माध्यम से उनके जीवन को आगे बढ़ाएगी.'
11:05 AM IST