Airtel 5G In Indore: अब एयरटेल की 5जी सेवा इंदौर में शुरू, मिलेगी रॉकेट वाली इंटरनेट स्पीड
Airtel 5G In Indore: टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (एयरटेल) ने मंगलवार को इंदौर में अपनी 5जी सेवाएं शुरू की. एयरटेल की मौजूदा 4जी सिम ही 5जी इनेबल्ड है.
Airtel 5G In Indore: अब एयरटेल की 5जी सेवा इंदौर में शुरू, मिलेगी रॉकेट वाली इंटरनेट स्पीड
Airtel 5G In Indore: अब एयरटेल की 5जी सेवा इंदौर में शुरू, मिलेगी रॉकेट वाली इंटरनेट स्पीड
Airtel 5G In Indore: टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (एयरटेल) ने मंगलवार को इंदौर में अपनी 5जी सेवाएं शुरू की. भारत में 5G के लॉन्च के साथ एयरटेल ने भी अपनी 5G सर्विस को भारत में पेश किया था. भारत में 5G को 1 अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही कई टेलीकॉम कंपनी Reliance jio और Airtel ने भी अपनी 5G सर्विस को शुरू किया है. इसमें सामान्य व्यक्ति को सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी. एयरटेल की मौजूदा 4जी सिम ही 5जी इनेबल्ड है. रोल आउट पूरा होने तक सभी मौजूदा प्लान 5जी पर काम करेंगे. एयरटेल 5जी प्लस अब सभी एंड्राइड और एप्पल समर्थित 5जी उपकरणों पर काम करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानें कैसे ले सकते हैं फायदा
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार यानी 3 जनवरी को इंदौर में अपनी 5G सेवा शुरू करने की घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 5G सक्षम डिवाइस वाले कस्टमर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के हाई स्पीड वाले एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क का अनुभव मिलेगा, जब तक कि रोलआउट पूरे भारत में नहीं हो जाता. Airtel 5G Plus सेवा टेलीकॉम कंपनी की उन सेवाओं में से हैं, जो पूरे पोर्टफोलियो को बढ़ावा देगी. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि एयरटेल के कस्टमर अब अल्ट्रा फास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4G स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज स्पीड का लाभ ले सकते हैं.
इन जगहों पर मिलेगी 5G सर्विस
इंदौर के विजय नगर, रसोमा चौक, बॉम्बे हॉस्पिटल स्क्वायर, रेडिसन स्क्वायर, खजराना क्षेत्र, सदर बाजार, गीता भवन, पंचशील नगर, अभिनंदन नगर, पत्रकार कॉलोनी, यशवंत रोड, फीनिक्स सिटाडेल मॉल और कुछ अन्य चुनिंदा लोकेशन पर 5G सर्विस मिलेगी. आने वाले समय में यह सुविधा पूरे शहर में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगा.
इन जगहों पर एयरटेल सेवा शुरु
एयरटेल ने अपनी 5G प्लस सर्विस को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर,पानीपत, गुरुग्राम, गुवाहाटी, पटना और पुणे जैसे शहरों में शुरू कर दिया गया है. कंपनी मार्च 2024 तक पूरे देश में 5G सेवा शुरू कर देगी.
04:04 PM IST