होली के पहले Airtel का बड़ा धमाका! एक साथ 125 शहरों में शुरू की 5G सर्विस, यहां चेक करें अपने शहर का स्टेटस
Airtel 5G Service: होली के पहले भारती एयरटेल ने अपने कस्टमर्स को तोहफा देते हुए कहा कि कंपनी ने देश के 125 शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Airtel 5G Service: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने 125 और शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इतने बड़े पैमाने पर 5G शुरू करने के साथ अब एयरटेल 5G प्लस (Airtel 5G Plus) सर्विस देश के 265 से भी अधिक शहरों के ग्राहकों तक पहुंच चुकी है. इसमें कहा गया कि मार्च, 2024 तक सभी कस्बों और महत्वपूर्ण ग्रामीण इलाकों तक इस सेवा को पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है.
Bharti Airtel के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) रणदीप सेखों ने कहा कि 5G ने इंटरनेट की दुनिया में क्रांति ला दी है और कनेक्टिविटी तथा संचार का नया दौर शुरू किया है जो देश के लिए बड़ा परिवर्तन लाने वाला रहेगा. विज्ञप्ति में कहा गया कि जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक हर प्रमुख शहर में एयरटेल की 5जी सेवाएं उपलब्ध हैं.
यहां चेक करें अपने शहर का स्टेटस
सिम बदलने की जरूरत नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Airtel ने बताया कि देश में जब 4G नेटवर्क की शुरुआत हुई तो कई यूजर्स को अपना SIM बदलना पड़ा था. लेकिन 5G नेटवर्क के साथ ऐसा नहीं है. आपको अपना 4G सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं है. ये पहले से ही 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं. लेकिन अपने स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क को यूज करने के लिए आपको कुछ चेंजेस करना होगा.
आपका Android फोन 5G सपोर्ट करता है कि नहीं कैसे चेक करें?
- अपने Android फोन पर सेटिंग में जाएं.
- यहां आपको 'Wi-Fi and Network' ऑप्शन पर जाना है.
- इसके बाद आपको 'SIM & network' ऑप्शन में जाना है.
- यहां आपको 'Preferred Network' नाम का एक हेडर दिखाई देगा और सभी सेल्यूलर टेक्नोलॉजी जिन्हें फोन सपोर्ट करता है, यहां दिखाई देंगी.
- इस लिस्ट में अगर आपको 5G दिखता है, तो आपका फोन 5G सपोर्ट करता है.
आपका iPhone 5G सपोर्ट करता है कि नहीं यहां चेक करें
- अपने फोन की सेटिंग में जाएं.
- अब cellular/mobile data ऑप्शन पर टैप करें.
- यहां आपको डेटा रोमिंग, डेटा मोड और वॉयस एंड डेटा जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे.
- इसके बाद आपको वॉयस एंड डेटा पर टैप करना है.
- यदि आप यहां 5G ऑप्शन दिखता है, तो आपका फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:45 PM IST