मोबाइल यूजर्स की हो गई मौज! इन 34 शहरों में शुरू हुई 5G सर्विस, घर बैठे मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा
5G Service: रिलायंस जियो ने देश के 34 और शहरों में अपना Jio True 5G नेटवर्क शुरू किया है. जिसके बाद Jio का 5G नेटवर्क देश के 365 शहरों में पहुंच गया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
5G Service: देश में पिछले साल 5G सर्विस को शुरू कर दिया गया है. इसके बाद एयरटेल और जियो जैसी कंपनियों ने लगातार देश के अलग-अलग शहरों में अपने 5G नेटवर्क को फैलाने शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 34 और शहरों में अपना Jio True 5G नेटवर्क शुरू किया है. जिसके बाद Jio का 5G नेटवर्क देश के 365 शहरों में पहुंच गया है.
किन शहरों में शुरू हुई सर्विस
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जियो ट्रू 5G (Jio True 5G) से नए जुड़ने वाले शहरों की सूची में आंध्र प्रदेश के अमलापुरम, धर्मावरम, कवाली, तनुकु, तुनी, विनुकोंडा, हरियाणा के भिवानी, जींद, कैथल, रेवाड़ी, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, कांगड़ा, जम्मू और कश्मीर के बारामूला, कठुआ, कटरा, सोपोर, कर्नाटक के हावेरी, कारवार, रानीबेन्नूर, केरल का अत्तिंगल और मेघालय का तुरा शामिल है.
365 शहरों में पहुंचा 5G नेटवर्क
जियो प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम 34 अतिरिक्त शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवाओं को शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं. इसके साथ कुल 365 शहरों में जियो की 5G सेवाएं पहुंच गई हैं.''
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, "जियो के इंजीनियर हर भारतीय तक ट्रू-5जी पहुंचाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. दिसंबर 2023 के अंत तक देश के हर शहर, हर तालुका में जियो अपनी ट्रू 5G (Reliance Jio True 5G Service) सेवाएं शुरू कर देगी. डिजिटलीकरण के हमारे प्रयासों का समर्थन करने के लिए हम राज्य सरकारों और प्रशासकों के आभारी हैं."
इन शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को 'जियो वेलकम ऑफर' (Jio Welcome Offer) के तहत आमंत्रित किया जाएगा और जियो ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा (इंटरनेट) मिलेगा.
(भाषा इनपुट्स के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:17 PM IST