यूक्रेन संकट का इन दो देशों ने उठाया फायदा, भारत को बेचे 1.35 लाख टन सूरजमुखी तेल
Sunflower Oil Imports: रूस-यूक्रेन संकट से पहले, भारत में आयात होने वाले 70% सूरजमुखी तेल यूक्रेन से आता था, जबकि 20% रूस से लेकिन इस साल फरवरी के अंत में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से आयात बुरी तरह प्रभावित हुआ.
Sunflower Oil Imports: यूक्रेन संकट के बाद, रूस और अर्जेंटीना भारत के लिये सूरजमुखी के तेल (Sunflower Oil) के प्रमुख आपूर्तिकर्ता देश के रूप में उभरे हैं. अगस्त महीने में इस खाने के तेल का आयात 89.6% बढ़कर 1.35 लाख टन पहुंच गया. सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (SEA) ने यह जानकारी दी. विश्व का प्रमुख वनस्पति तेल खरीदार भारत सूरजमुखी तेल के लिए आयात पर निर्भर है. यह कुल एडिबल ऑयल इम्पोर्ट का 16% है.
रूस-यूक्रेन संकट से पहले, भारत में आयात होने वाले 70% सूरजमुखी तेल यूक्रेन से आता था, जबकि 20% रूस से, लेकिन इस साल फरवरी के अंत में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से आयात बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
1.35 लाख टन सूरजमुखी तेल का आयात
उद्योग संगठन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (SEA) ने एक बयान में कहा, रूस और अर्जेंटीना भारत को सूरजमुखी तेल के प्रमुख सप्लायर बन गए हैं. इस साल अगस्त में, भारत ने मुख्य रूप से रूस और अर्जेंटीना से लगभग 1,35,000 टन सूरजमुखी तेल और तुर्की से एक कम मात्रा में इस तेल का आयात किया. यह पिछले वर्ष के इसी महीने के 71,340 टन से 89.6% अधिक है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुल सूरजमुखी तेल आयात में से रूस से आयात इस साल अगस्त में बढ़कर 72,780 टन हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 28,840 टन था. इसी तरह, अर्जेंटीना से सूरजमुखी तेल का आयात इस साल अगस्त में बढ़कर 30,600 टन हो गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 12,500 टन था. अगस्त में तुर्की से करीब 14,588 टन का आयात किया गया. SEA के आंकड़ों से पता चला है कि अगस्त 2021 में, देश ने यूक्रेन से 30,000 टन सूरजमुखी तेल का आयात किया था.
पाम तेल का भी आयात बढ़ा
SEA के अनुसार, भारत के प्रमुख आयात में पाम तेल शामिल है और इस साल अगस्त में इस तेल का आयात 32.64% बढ़कर 9,94,997 टन हो गया, जबकि एक साल पहले इसी माह में 7,50,134 टन था. पाम तेल उत्पादों में, आरबीडी पामोलिन का आयात इस साल अगस्त में 7.84% बढ़कर 2.02 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 1.87 लाख टन था.
हल्के तेलों में सोयाबीन तेल का आयात इस साल अगस्त में बढ़कर 2.44 लाख टन हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1.82 लाख टन था. सूरजमुखी का तेल भी हल्के तेल की श्रेणी में आता है. देश का कुल वनस्पति तेल आयात भी इस साल अगस्त में 33% बढ़कर 14,01,233 टन हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 10,53,810 टन था.
SEA के अनुसार, कच्चे पाम तेल (CPO) पर हाई एक्सपोर्ट ड्यूटी और आरबीडी पामोलिन पर कम शुल्क के कारण आरबीडी पामोलिन का आयात पिछले साल के स्तर से अधिक रहा. आरबीडी पामोलिन भारत के कुल खाद्य तेलों के आयात का 12% हिस्सा है, जो पिछले साल सिर्फ 2% था.
खाने के तेल की कीमतों में नरमी का फायदा
इसके अलावा, पिछले चार महीनों में खाद्य तेलों की गिरती अंतरराष्ट्रीय कीमतों ने भारत के पक्ष में रहा. देश अपनी घरेलू मांग को पूरा करने के लिए खाद्य तेलों के आयात पर निर्भर है.
एसईए ने कहा कि इस साल एक सितंबर तक खाद्य तेलों का भंडार 6.11 लाख टन होने का अनुमान था और लगभग 18.25 लाख टन पाइपलाइन में थे.
भारत मुख्य रूप से इंडोनेशिया और मलेशिया से पाम तेल का आयात करता है, और अर्जेंटीना से सोयाबीन तेल सहित कच्चे हल्के तेल की कम मात्रा का आयात करता है.
12:10 PM IST