72/$ से कम हुआ रुपया, डालर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत
अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में तेजी का रुख देखा गया.
अमेरिकी मुद्रा में शुरुआत में हल्की नरमी देखी गई. (फाइल फोटो)
अमेरिकी मुद्रा में शुरुआत में हल्की नरमी देखी गई. (फाइल फोटो)
मुंबई : अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में तेजी का रुख देखा गया. शुरुआती घंटे में डालर के मुकाबले रुपया चार पैसे मजबूती के साथ 71.95 रुपये प्रति डालर पर रहा. अमेरिकी मुद्रा में शुरुआत में हल्की नरमी देखी गई. बाजार में आशंका थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के साथ भी व्यापार मुद्दों को उठायेंगे. वैश्विक बाजारों में डालर की नरमी से रूपये को मजबूती मिली लेकिन घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट से निवेशकों की धारणा कमजोर रही.
गुरुवार को बाजार में कारोबार के दौरान रुपया अब तक के रिकार्ड निचले स्तर 72.11 रुपये प्रति डालर तक गिर गया था. हालांकि, कारोबार की समाप्ति पर यह 71.99 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. एक दिन के पहले इसमें 24 पैसे की गिरावट रही.
इनपुट भाषा से
07:25 PM IST