Retail inflation: खुदरा महंगाई में मामूली राहत, जून में घटकर 7.01 फीसदी, जानें क्या हुआ सस्ता?
Retail Inflation: आम आदमी को थोड़ी राहत देते हुए जून के महीने में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में 7.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. यह पिछले महीने 7.04 फीसदी थी.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Retail Inflation: आम आदमी को जून के महीने में बढ़ी हुई महंगाई दर में मामूली रूप से राहत मिली है. खुदरा महंगाई दर जून के महीने में मामूली रूप से गिरकर 7.01 फीसदी पर आ गई, जो मुख्य रूप से खाने-पीने की कीमतों में गिरावट के चलते आई है. हालांकि अभी भी यह RBI द्वारा तय किए सीमा से ऊपर बनी हुई है. बता दें कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित मुद्रास्फीति मई,2022 में 7.04 फीसदी थी. वहीं एक साल पहले की समान अवधि में यह 6.26 फीसदी थी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
फूड बास्केट की महंगाई में आई कमी
TRENDING NOW
Year on year rate of inflation (%) based on All India Consumer Price Index (CPI) and Consumer Food Price Index (CFPI) for the month of June 2022#KnowYourStats#DataForDevelopment#CPI#Retailinflation pic.twitter.com/HUKBvzJjHu
— Ministry of Statistics & Programme Implementation (@GoIStats) July 12, 2022
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के अनुसार, जून 2022 में फूड बास्केट की महंगाई पिछले महीने के 7.97 प्रतिशत की तुलना में 7.75 प्रतिशत थी.
जनवरी 2022 से तय सीमा के ऊपर है महंगाई दर
देश में महंगाई दर को काबू में रखने के लिए RBI ने CPI आधारित महंगाई दर को 4 फीसदी की सीमा में तय रखने को कहा है. इसमें ऊपर और नीचे 2 फीसदी तक की राहत दी जा सकती है. जबकि जनवरी, 2022 से महंगाई दर RBI की इस सीमा के ऊपर बनी हुई है.
07:04 PM IST