Pre Budget Consultation: आगामी बजट को लेकर इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के साथ वित्त मंत्री ने की बैठक
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के साथ दूसरी बैठक की है. इस बैठक में इंडस्ट्री से जुड़े 12 लोग मौजूद रहे.
आगामी बजट 2024-25 (Budget 2024-25) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बैठकों का दौर जारी है. इस कड़ी में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के साथ दूसरी बैठक की है. इस प्री-बजट (Pre-Budget Consultations) बैठक में नीलेश शाह कोटक म्यूचुअल फंड, नवनीत मुनोत एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, CPAI के प्रेसिडेंट नरिंदर वाधवा, नाबार्ड चेयरमैन शाजी केवी, अतुल गोयल पीएनएबी के चेयरमैन,अरुण कोहली-इंडिया हेड मॉर्गन स्टेनली, जॉर्ज Alxendra-Muthoot ग्रुप समेत इंडस्ट्री के 12 लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान अर्थशास्त्रियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट से जुड़े कई सुझाव दिए.
Union Minister for Finance & Corporate Affairs Smt. @nsitharaman chairs the second Pre-Budget Consultation with leading experts of the financial and capital markets sector in connection with the forthcoming General Budget 2024-25 in New Delhi, today.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 20, 2024
The #PreBudget consultation… pic.twitter.com/brDpwFGC80
बैठक के दौरान FIDC के डायरेक्टर रमन अग्रवाल (Raman Aggarwal) ने वित्त मंत्री से एनबीएफसी के लिए लेंडिंग के लिए अलग से फंड बनाने कि सिफ़ारिश की. उन्होंने कहा कि SIDBI के ज़रिए लोन एनबीएफसी को दिया जाए. एनबीएफसीसी के डबल रजिस्ट्रेशन और हर ईएमआई पर टीएडीएस काटने से राहत की सिफ़ारिश की. Sarfasi में 20 lakh से कम लोन को भी लाने कि सिफ़ारिश की.
वहीं मॉर्गन स्टेनली इंडिया के हेड अरुण कोहली ने कहा कि इंडिया ग्रोथ पाथ पर है फिस्कल डेफिसिट, इन्फ्लेशन को कंट्रोल और इंफ्रा पर निवेश कर हम चाहते हैं कि इसी पॉलिसी पर आगे बढ़ा जाए. टैक्स रिजीम में भी कंटीन्युटी रहे. जो भी फ़ैसले हो वो लॉन्ग टर्म को फोकस करके किए जाए. इस बीच विनिवेश पर भी मीटिंग में चर्चा हुई. विनिवेश के लिए सही वक़्त, पब्लिक सेक्टर कंपनियों की परफॉर्मेंस सुधरी है.विनिवेश होता है तो एफ़डीआई कि फंडिंग पब्लिक सेक्टर में आ सकती है.
22 जुलाई को पेश होगा बजट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि इस बार का बजट 22 जुलाई को पेश होगा. वित्त मंत्रालय ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इसको लेकर प्री-कंसल्टेशन बैठकें भी शुरू हो चुकी हैं. पीएम मोदी की एनडीए सरकार बनने के बाद ये पहला पूर्ण बजट होगा. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई में अपना सांतवां बजट पेश करने वाली हैं. इसके पहले वित्त मंत्री ने 5 पूर्ण और 1 अंतरिम बजट पेश किया है. इसी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण पूर्व प्रधानमंत्री मोररजी देसाई के लगातार 6 बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगी.
01:29 PM IST