PM Modi Oath Ceremony: पीएम नरेंद्र मोदी के साथ किन मंत्रियों ने ली शपथ, कौन-कौन बने कैबिनेट मंत्री? यहां देखें लिस्ट
PM Modi Oath Ceremony 2024: इस बार देश में NDA की गठबंधन वाली सरकार बनी है, जिसमें बीजेपी और कई अन्य सहयोगी दलों के नेताओं को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. आइए आपको बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ किन-किन नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली.
PM Modi Oath Ceremony 2024: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ ले चुके हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Daoupadi Murmu) ने उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस बार देश में NDA की गठबंधन वाली सरकार बनी है, जिसमें बीजेपी और कई अन्य सहयोगी दलों के नेताओं को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. आइए आपको बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ किन-किन नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली.
पीएम के साथ इन कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ (Full List of Cabinet Ministers who take Oath)
पीएम नरेंद्र मोदी- बीजेपी सांसद, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
राजनाथ सिंह- बीजेपी सांसद, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
अमित शाह- बीजेपी सांसद, गांधी नगर, गुजरात
नितिन गडकरी- बीजेपी सांसद, नागपुर, महाराष्ट्र
जेपी नड्डा- बीजेपी अध्यक्ष
शिवराज सिंह चौहान- बीजेपी सांसद, विदिशा, मध्यप्रदेश
निर्मला सीतारमण- (राज्यसभा)
डॉ. एस जयशंकर- (राज्यसभा)
मनोहर लाल खट्टर- बीजेपी सांसद, करनाल सीट, हरियाणा
एच.डी. कुमारस्वामी- जेडीएस सांसद, मंड्या सीट, कर्नाटक
पीयूष गोयल- बीजेपी सांसद, नॉर्थ मुंबई सीट, महाराष्ट्र
धर्मेंद्र प्रधान- बीजेपी सांसद, संबलपुर सीट, ओडिशा
जीतनराम मांझी- हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सांसद, गया सीट, बिहार
राजीव रंजन सिंह- जेडीयू सांसद, मुंगेर सीट, बिहार
सर्वानंद सोनोवाल- बीजेपी सांसद, डिब्रूगढ़, असम
डॉ. वीरेंद्र कुमार- बीजेपी सांसद, टीकमगढ़ सीट, मध्य प्रदेश
राममोहन नायडू- टीडीपी सांसद, श्रीकाकुलम सीट, आंध्रप्रदेश
प्रह्लाद जोशी- बीजेपी सांसद, धारवाड़ सीट, कर्नाटक
जुएल ओरांव- बीजेपी सांसद, सुंदरगढ़ सीट, ओडिशा
गिरिराज सिंह- बीजेपी सांसद, बेगूसराय सीट, बिहार
अश्विनी वैष्णव- बीजेपी सांसद (राज्यसभा), ओडिशा
ज्योतिरादित्य सिंधिया- बीजेपी सांसद, गुना सीट, मध्य प्रदेश
भूपेन्द्र यादव- बीजेपी सांसद, अल्वर सीट, राजस्थान
गजेंद्र सिंह शेखावत- बीजेपी सांसद, जोधपुर सीट, राजस्थान
अन्नपूर्णा देवी- बीजपी सांसद, कोडरमा सीट, झारखंड
किरेन रिजिजू- बीजेपी सांसद, अरुणाचल वेस्ट सीट, अरुणाचल प्रदेश
हरदीप सिंह पुरी- बीजेपी सांसद (राज्यसभा), उत्तर प्रदेश
डॉ. मनसुख मांडविया- बीजेपी सांसद, पोरबंदर सीट, गुजरात
जी किशन रेड्डी- बीजेपी सांसद, सिकंदराबाद सीट, तेलंगाना
चिराग पासवान- लोजपा सांसद, हाजीपुर सीट, बिहार
सी आर पाटिल- बीजेपी सांसद, नवसारी सीट, गुजरात
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) Minister of State with (Independent Charge)
राव इंद्रजीत सिंह- बीजेपी सांसद, गुड़गांव सीट, हरियाणा
डॉ. जितेंद्र सिंह- बीजेपी सांसद, उधमपुर सीट, जम्मू-कश्मीर
अर्जुन राम मेघवाल- बीजेपी सांसद, बीकानेर सीट, राजस्थान
प्रताप राव जाधव- शिवसेना सांसद, बुलढाणा सीट, महाराष्ट्र
जयंत चौधरी- रालोद सांसद, (राज्यसभा), उत्तर प्रदेश
ये बनाए गए राज्य मंत्री
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जितिन प्रसाद- बीजेपी सांसद, पीलीभीत सीट, उत्तर प्रदेश
श्रीपद, यशो नाइक- बीजेपी सांसद, नॉर्थ गोवा सीट, गोवा
पंकज चौधरी- बीजेपी सांसद, महाराजगंज सीट, उत्तर प्रदेश
कृष्णपाल गुर्जर- बीजेपी सांसद, फरीदाबाद सीट, हरियाणा
रामदास अठावले- महाराष्ट्र से RPI (A) सांसद (राज्यसभा)
रामनाथ ठाकुर- जेडीयू राज्यसभा सांसद, बिहार
नित्यानंद राय- बीजेपी सांसद, उजियारपुर सीट, बिहार
अनुप्रिया पटेल- अपना दल (एस) सांसद, मिर्जापुर सीट, उत्तर प्रदेश
पंकज चौधरी- बीजेपी सांसद, महाराजगंज सीट, उत्तर प्रदेश
कृष्णपाल गुर्जर- बीजेपी सांसद, फरीदाबाद सीट, हरियाणा
रामदास अठावले- महाराष्ट्र से RPI (A) सांसद (राज्यसभा)
रामनाथ ठाकुर- जेडीयू राज्यसभा सांसद, बिहार
नित्यानंद राय- बीजेपी सांसद, उजियारपुर सीट, बिहार
अनुप्रिया पटेल- अपना दल (एस) सांसद, मिर्जापुर सीट, उत्तर प्रदेश
वी सोमन्ना- बीजेपी सांसद, तुमकुर सीट, कर्नाटक
डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी- टीडीपी सांसद, गुंटूर सीट, आंध्र प्रदेश
प्रो. एसपी सिंह बघेल- बीजेपी सांसद, आगरा सीट, उत्तर प्रदेश
शोभा करांदलाजे- बीजेपी सांसद, बेंगलुरू उत्तर सीट, कर्नाटक
कीर्तिवर्धन सिंह- बीजेपी सांसद, गोंडा सीट, उत्तर प्रदेश
बनवारी लाल वर्मा- बीजेपी सांसद (राज्यसभा) उत्तर प्रदेश
शांतनु ठाकुर- बीजेपी सांसद, बनगांव सीट, पश्चिम बंगाल
सुरेश गोपी- बीजेपी सांसद, त्रिशूर सीट, केरल
एल मुरुगन- बीजेपी सांसद (राज्यसभा), मध्यप्रदेश
अजय टम्टा- बीजेपी सांसद, अल्मोड़ा सीट, उत्तराखंड
बंडी संजय कुमार- बीजेपी सांसद, करीमनगर सीट, तेलंगाना
कमलेश पासवान- बीजेपी सांसद, बांसगांव सीट, उत्तर प्रदेश
भागीरथ चौधरी- बीजेपी सांसद, अजमेर सीट, राजस्थान
सतीश चंद्र दुबे- बीजेपी सांसद (राज्यसभा), बिहार
संजय सेठ- बीजेपी सांसद, रांची सीट, झारखंड
रवनीत सिंह बिट्टू- लुधियाना सांसद रहे, इस बार बीजेपी टिकट पर लड़े, लेकिन हार गए
दुर्गादास उड़के - बीजेपी सांसद, बैतूल सीट, मध्य प्रदेश
रक्षा खडसे- बीजेपी सांसद, रावेर सीट, महाराष्ट्र
सुकांता मजूमदार- बीजेपी सांसद, बलूरघाट, पश्चिम बंगाल
सावित्री ठाकुर- बीजेपी सांसद, धार सीट, मध्य प्रदेश
तोखन साहू, बीजेपी सांसद, बिलासपुर सीट, छत्तीसगढ़
राजभूषण चौधरी- बीजेपी सांसद, मुजफ्फरपुर सीट, बिहार
भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा- बीजेपी सीट, नरसापुरम सीट, आंध्र प्रदेश
हर्ष मल्होत्रा- बीजेपी सांसद, पूर्वी दिल्ली, दिल्ली
नीमूबेन बमभानिया- बीजेपी सांसद, भावनगर सीट, गुजरात
मुरलीधर मोहोल - बीजेपी सांसद, पुणे सीट, महाराष्ट्र
जॉर्ज कुरियन- केरल से बीजेपी के प्रदेश महासचिव
पबित्रा मार्गेरिटा- बीजेपी सांसद (राज्यसभा), असम
09:54 PM IST