9 जून को होगा Modi 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह, शाम 07:15 बजे पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख 8 जून से बदलकर 9 जून हो गई है. 9 जून को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर से पीएम पद के लिए शपथ लेंगे और देश की बागडोर को संभालेंगे.
केंद्र में एक बार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी को एनडीए ने संसदीय दल का नेता चुन लिया है. इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. अब 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद के लिए शपथ लेंगे और देश की बागडोर संभालेंगे. बता दें कि पहले शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को होना था. राष्ट्रपति भवन के मुताबिक कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम 07:15 बजे तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. Oath Ceremony की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं.
मंत्रीपरिषद के साथ शपथ लेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनका मंत्रीपरिषद भी शपथ लेगा. सरकार का दावा पेश करने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'राष्ट्रपति ने मुझे अगली सरकार बनाने का न्योता दिया, उन्हें सूचित कर दिया है कि शप थग्रहण समारोह रविवार को हो सकता है. शपथग्रहण से पहले राष्ट्रपति मुर्मू को मंत्रियों की सूची सौंपूंगा.' 9 जून को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह के लिए नरेंद्र मोदी पड़ोसी देशों के नेताओं को भी आमंत्रण भेजा जा चुका है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के अलावा तमाम अन्य देशों के नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है.
सुरक्षा के किए होंगे कड़े इंतजाम, हाई अलर्ट पर रहेगी दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ जून को शपथ ग्रहण समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर’ (अचूक निशानची) को तैनात किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ जून को शपथ ग्रहण समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (एनएसजी) कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर’ (अचूक निशानची) को तैनात किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के सदस्य देशों की गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किए जाने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर रहेगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 293 जबकि इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं. बीजेपी 240 सीटें पाकर बहुमत से दूर रही है. ऐसे में केन्द्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.
09:16 PM IST