सहारनपुर रैली में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, कहा- 'इंडी गठबंधन कमिशन के लिए, मोदी सरकार मिशन के लिए'
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Saharanpur Rally: पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम यूपी के सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. जानिए पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें.
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Saharanpur Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी अब पूरी शक्ति से प्रचार में जुट गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया है. सहारनपुर रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, 'विपक्ष केवल भाजपा को 370 से अधिक सीट जीतने से रोकने के लिए लड़ रहा है, सपा हर घंटे उम्मीदवार बदल रही है, कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं.' वहीं, पीएम मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर कहा, 'दो लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन दो लड़कों की फिल्म को इस बार दोबारा रिलीज किया है.काठ की हांडी को इंडी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे.'
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Saharanpur Rally: 'कांग्रेस जितने साल सत्ता में रही, कमिशन खाने को प्राथमिकता दी'
पीएम नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर रैली में कहा, 'कांग्रेस जितने साल सत्ता में रही, उसने कमिशन खाने को प्राथमिकता दी. इंडी गठबंधन कमिशन के लिए है. एनडीए, मोदी सरकार मिशन के लिए है. अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर चुनावी घोषणा नहीं बल्कि हमारा मिशन रहा है. इस वर्ष रामनवमी में हमारे प्रभु राम टेंट में नहीं बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे. ये हमारे पीढ़ी के लिए कितना बड़ा गौरव है.जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना हमारा मिशन रहा है. ये मिशन भी पूरा हो चुका है.'
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Saharanpur Rally: 'पत्थरबाजों के पत्थर से हो रहा विकसित जम्मू कश्मीर का निर्माण'
पीएम मोदी ने अपनी रैली में कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा, 'कश्मीर में पत्थरबाजों ने जो पत्थर फेंके थे, वह सारे पत्थर जुटाकर मोदी उन्हीं से विकसित जम्मू कश्मीर का निर्माण कर रहा है.' वहीं, कांग्रेस के घोषणापत्र पर पीएम मोदी ने कहा, 'कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है, उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस, आज के भारत की आशाओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी.'
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Saharanpur Rally: कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं. कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है. आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस तो दशकों पहले ही समाप्त हो चुकी है. अब जो कांग्रेस बची है, उसके पास न देश हित में नीतियां हैं और न ही राष्ट्रनिर्माण का विजन.'
LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Saharanpur Rally: सपा पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, हर घंटे बदलने पड़ रहे उम्मीदवार
पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'सपा की स्थिति तो ये है कि यहां उन्हें हर घन्टे अपने उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं. कांग्रेस की स्थिति तो और भी विचित्र है, कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे. जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, वहां भी उसे उम्मीदवार उतारने की हिम्मत ही नहीं हो रही है. यानी INDI गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम बन चुका है. इसलिए देश आज उनकी एक भी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है.'
02:16 PM IST