LokSabha Elections 2024 BJP List: भीलवाड़ा से भाजपा ने उतारा नया चेहरा, सांसद सुभाष चंद्र बहड़िया का टिकट कटा
LokSabha Elections 2024, BJP List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की भीलवाड़ा सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. भीलवाड़ा सीट से सिटिंग सांसद सुभाष चंद्र बहड़िया का टिकट कट गया है.
LokSabha Elections 2024, BJP List: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 12वीं सूची जारी कर दी है. राजस्थान की भीलवाड़ा सीट पर दामोदर अग्रवाल के नाम पर मुहर लगाई है. भीलवाडा लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें थी. ऐसे में इंतजार खत्म होने के बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. आपको बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी को मैदान पर उतारा था.
LokSabha Elections 2024, BJP List: भीलवाड़ा से कटा सुभाष चंद्र बहड़िया का टिकट, भाजपा प्रदेश महामंत्री हैं दामोदर अग्रवाल
दामोदर अग्रवाल वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री हैं. वहीं, भीलवाड़ा से सांसद सुभाष चंद्र बहड़िया का टिकट कट गया है. ऐसे में अब इस सीट पर दामोदर अग्रवाल का सी.पी.जोशी से सीधा मुकाबला होगा. सीपी जोशी के जरिए कांग्रेस ने ब्राह्मण मतदाताओं को साधने के लिए दांव खेला है. वहीं, दामोदर अग्रवाल वैश्य समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. भाजपा ने अभी तक 543 सदस्यीय लोकसभा चुनाव के लिए 412 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
LokSabha Elections 2024, BJP List: आठवीं लिस्ट में पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवार किए थे घोषित
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी की थी. पार्टी ने पूर्व राजनयिक तरणजीत सिंह संधू को अमृतसर से टिकट दिया है. पार्टी की ओर से जारी इस सूची में ओडिशा के लिए तीन, पंजाब के लिए छह और पश्चिम बंगाल के लिए दो उम्मीदवार घोषित किए थे. आप छोड़कर भाजपा में आए सुशील रिंकू को पंजाब के जालंधर सीट से तथा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल रवनीत सिंह बिट्टू एवं परनीत कौर को लुधियाना और पटियाला सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान 19 अप्रैल को होंगे. दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण के मतदान 7 मई 2024, चौथे चरण के मतदान 13 मई, पांचवें चरण के मतदान 20 मई 2024, छठे चरण के मतदान 25 मई, सातवें चरण और आखिरि चरण के मतदान 1 जून 2024 को होंगे. नतीजों की घोषणा 4 जून 2024 को होगी.
03:00 PM IST