Lok Sabha Chunav 2024: एक क्लिक में जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त की कही खास बातें
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार चुनाव को लेकर मुख्य पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं.
Lok Sabha Chunav 2024: एक क्लिक में जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त की कही खास बातें
Lok Sabha Chunav 2024: एक क्लिक में जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त की कही खास बातें
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार चुनाव को लेकर मुख्य पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं. कुछ ही देर में तारीखों का ऐलान हो जाएगा. चलिए जानते हैं मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा कहीं गई मुख्य बातें.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं..."
12 राज्यों में महिला वोटर का अनुपात पुरुष वोटर से ज्यादा
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं...
इन वोटर के घर जाकर कराया जाएगा मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "...इस देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं. जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं... 1.82 करोड़ पहली बार मतदाता इन चुनावों में हैं..."मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं. 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
"चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है''
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है... हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे..."इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं..."
03:59 PM IST