Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में रमन सिंह नहीं तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री, क्या नए चेहरे पर दाव लगाएगी BJP?
Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने शानदार वापसी की है. 55 सीटों पर बीजेपी आगे है. बहुमत के लिए केवल 46 सीट की जरूरत है. अब सवाल यह उठता है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा.
Chhattisgarh Election Results 2023: विधानसभा चुनाव में BJP का चारों तरफ बोलबाला दिख रहा है. छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. प्रदेश में विधानसभा की कुल 90 सीट है. दोपहर के 3 बजे इलेक्शन कमिशन डेटा के मुताबिक, 55 सीट पर बीजेपी आगे है. 33 सीट पर कांग्रेस आगे है. अब सवाल यह उठता है कि क्या फिर से रमन सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर BJP किसी और चेहर को सामने ला सकती है.
3 बार रह चुके हैं मुख्यमंत्री
अन्य राज्य की तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव भी PM मोदी के चेहरे पर लड़ा गया. पार्टी की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. रमन सिंह 3 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री के रूप में उनकी प्रबल दावेदारी है. हालांकि, कुछ और नाम भी है जिनको दरकिनार नहीं किया जा सकता है.
Assembly Elections Results 2023: ' कांग्रेस 40 भी पार नहीं कर पाएगी ': पूर्व CM #RamanSingh
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 3, 2023
#VoteCounting #Elections2023 #ResultsOnZee #ElectionResults #AssemblyElections2023 @drramansingh pic.twitter.com/E2tsT04ohM
मोदी की गारंटी पर जनता का भरोसा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी तीनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खारिज कर दिया है. पार्टी के शीर्ष नेताओं की भूमिका की सराहना करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘राज्य के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों और गारंटी में विश्वास दिखाया है. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में (चुनाव प्रचार) पर्याप्त समय दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने भूपेश के वादों पर नहीं बल्कि मोदी की गारंटी पर भरोसा दिखाया है, जो रुझानों से स्पष्ट है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बढ़त के बाद भी अचानक पासा कैसे पलट गया ?#VoteCounting #Elections2023 #ResultsOnZee #AssemblyElections2023 #chhatisgarhElection2023 #Congress pic.twitter.com/hMMUGsM9bi
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 3, 2023
30 हजार वोट से रमन सिंह आगे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह पूछे जाने पर कि यदि बीजेपी राज्य में सत्ता में वापस आती है तो क्या उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी आलाकमान से कभी कुछ नहीं मांगा और उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती है वह उसका निर्वहन करते हैं. रमन सिंह राजनंदगांव सीट से मैदान में हैं. दोपहर के 3 बजे वे करीब 30 हजार वोट से आगे है.
03:22 PM IST