केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना, पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक; महंगाई पर भी हो सकता है महामंथन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार की शाम 4 बजे मंत्रीपरिषद की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इस बैठक की समीक्षा के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना बन रही है.
(Image Source: ANI)
(Image Source: ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार की शाम 4 बजे मंत्रीपरिषद की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं. त्योहारों से पहले और महंगाई के बीच हो रही इस बैठक में कई एजेंडा ऐसे होंगे, जिसपर नजर रहेगी. मंत्रीपरिषद की बैठक लोक कल्याण मार्ग पर होगी. जानकारी है कि बैठक में मंत्रियों और मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा होग. इसमें स्वतंत्र प्रभार मंत्री और राज्यमंत्री अपने कामकाज का प्रेजेंटेशन देंगे. कैबिनेट मीटिंग की दौरान पीएम मोदी मंत्रालय के कामकाज को लेकर अपने सुझाव देंगे. इस समीक्षा के बाद पीएम आवास पर डिनर का प्लान है.
अहम जानकारी यह आ रही है कि इस बैठक की समीक्षा के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना बन रही है. हो सकता है कि सरकार की ओर से आने वाले दिनों में कैबिनेट मंत्रियों में कोई फेरबदल की खबर आए.
इसके अलावा, गुजरात और हिमाचल में आगामी विधानसभा चुनावों के लिहाज से भी यह बैठक महत्वपूर्ण है.
महंगाई और अर्थव्यवस्था को लेकर महामंथन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
त्योहारों से पहले हो रही इस बैठक में महंगाई पर महामंथन हो सकता है. अर्थव्यवस्था और मौजूदा सरकारी प्रयासों पर चर्चा की जाएगी. खाद्य सुरक्षा, त्योहारी सीज़न में खाद्यान्न और अन्य कीमतें भी एजेंडे में हैं. इसके अलावा प्राइस मॉनीटरिंग कमेटी की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी. इस बात की पूरी संभावना है कि वाणिज्य, वित्त जैसे अहम मंत्रालयों को महंगाई को कंट्रोल में करने के त्वरित उपाय करने को कहा जाएगा.
बता दें कि आज सुबह हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है. इससे डीए यानी डियरनेस अलाउंस अब बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों के दीवाली बोनस बढ़ाने और किसान धन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की समय-सीमा को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
04:32 PM IST