सेमीकंडक्टर सेक्टर में आ सकती है हजारों नौकरियां, PM मोदी के अमेरिका दौरे पर लिए गए ये बड़े फैसले
PM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर सेमीकंडक्टर ईको सिस्टम पर बड़े फैसले हुए हैं.माइक्रॉन कम्पनी अपना सेमी कंडक्टर और टेस्ट प्लांट गुजरात में लगाने जा रही है. जानिए और क्या-क्या हुए करार.
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर सेमीकंडक्टर ईको सिस्टम के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. माइक्रॉन कम्पनी अपना सेमी कंडक्टर और टेस्ट प्लांट गुजरात में लगाने जा रही है. इस कदम से पांच हजार से ज्यादा डायरेक्ट जॉब और 15 हजार से ज्यादा इनडायरेक्ट नई जॉब मिल पाएगी . गौरतलब है कि पीएम मोदी के अमेरिका के पहले राजकीय दौरे पर डिफेंस को-ऑपरेशन को लेकर भी बड़े फैसले हुए हैं.
GE Aerospace और HAL के बीच करार
पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका के राजकीय दौरे में जेनरल इलेक्ट्रिक एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच करार हुआ है. इस करार के तहत F 414 इंजन का संयुक्त निर्माण किया जाएगा. इस इंजन का इस्तेमाल स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के लिए किया जाएगा. इसके अलावा अमेरिकी नेवी ने मास्टर शिप रिपेयरिंग ने चेन्नई स्थित लार्सन एंड टर्बो शिपयार्ड के साथ करार किया है. यूएस नेवी का Mazagon Dock Limited मुंबई और गोवा शिपयार्ड के बीच करार आखिरी स्टेज पर हैं. इसके तहर अमेरिकी नेवी के मिड वॉयेज जहाज सर्विस और रिपेयर के लिए भारतीय शिपयार्ड पर आएंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कही ये बात
पीएम नरेंद्र मोदी को मिस्त्र के सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'Order of the Nile', से सम्मानित किया गया है. इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'ये देश के लिए भी गर्व की बात है. अभी तक PM मोदी को 13 देशों से सिविलियन अवार्ड मिले हैं, जिसमें से छह ऐसे देशों से मिले हैं, जो मुस्लिम बाहुल्य देश हैं.' पीएम मोदी ने मिस्त्र के दौरे पर ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम के साथ भी मुलाकात की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हसन अल्लम होल्डिंग कंपनी के सीईओ से मुलाकात
मिस्त्र के दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी ने काहिरा में मध्य-पूर्व और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में काम करने वाली सबसे बड़ी मिस्र की कंपनियों में से एक, हसन अल्लम होल्डिंग कंपनी के सीईओ श्री हसन अल्लम से मुलाकात की. उन्होंने अक्षय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, इंफ्रास्ट्रक्चर ढांचे और निर्माण क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के साथ घनिष्ठ सहयोग बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की है.
09:44 PM IST