निर्यातकों के लिए लांच हुई NIRVIK योजना, घटेगी लागत और बढ़ेगा निर्यात
Written By: विवेक तिवारी
Sun, Feb 02, 2020 02:09 PM IST
देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई ऐलान किए हैं. देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर का बनाने के लिए निर्यात को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में वित्त मंत्री ने Exporters के लिए बनी NIRVIK (निर्यात ऋण विकास योजना) स्कीम का ऐलान किया है.
1/5
निर्यातकों को सस्ता मिलेगा कर्ज
2/5
90 फीसदी क्रेडिट गारंटी मिलेगी
TRENDING NOW
3/5
निर्यातकों का इंश्योरेंस प्रीमियम घटाया गया
एक्सप्रोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन की ओर से इंश्योरेंस की सीमा बढ़ने के बाद बैंकों का भरोसा बढ़ेगा. ऐसे में बैंक आसानी से निर्यातकों को लेन देने के लिए आगे आएंगे. बढ़े हुए इंश्योरेंस के लिए छोटे निर्यातकों को ज्यादातर प्रीमियम भी नहीं देना होगा. क्योंकि प्रीमियम को 0.72 फीसदी प्रति वर्ष से घटा कर 0.60 फीसदी कर दिया गया है. छोटे निर्यातक ऐसे निर्यातक माने जाते हैं जिनका वर्किंग कैपिटल 80 करोड़ रुपये हो.
4/5
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा होगी आसान
5/5