पेट्रोल-डीजल ने ली करवट, सोमवार को भाव में तेज उछाल, ये है दाम
चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे, दिल्ली में 19 पैसे, कोलकाता में 19 पैसे और मुंबई में 19 पैसे का उछाल आया है.
चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे, दिल्ली में 19 पैसे बढ़ी.
चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे, दिल्ली में 19 पैसे बढ़ी.
लगातार काफी दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत के बाद आखिरकार सोमवार को इनकी कीमत में भारी उछाल दर्ज किया गया है. पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे प्रतिलीटर तक और डीजल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर तक उछाल आया है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे, दिल्ली में 19 पैसे, कोलकाता में 19 पैसे और मुंबई में 19 पैसे का उछाल आया है. वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत चेन्नई में 10 पैसे, दिल्ली में 9 पैसे, कोलकाता में 9 पैसे और मुंबई में 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 73.19 रुपये, दिल्ली में 70.53 रुपये, कोलकाता में 72.62 रुपये और मुंबई में 76.15 रुपये है. प्रति लीटर डीजल की कीमत चेन्नई में 68.07 रुपये, दिल्ली में 64.47 रुपये, कोलकाता में 66.23 रुपये और मुंबई में 67.47 रुपये है.
रविवार को डीजल हुआ था सस्ता
रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.34 रुपये, मुंबई में 75.96 रुपये, चेन्नई में 72.99 रुपये और कोलकाता में 72.43 रुपये थी. नोएडा में 7 पैसे की कटौती के बाद प्रति लीटर कीमत 70.22 रुपये थी. यहां डीजल प्रति लीटर 63.74 रुपये थी. शनिवार को यह कीमत दिल्ली में कीमत 70.34 रुपये, मुंबई में 75.96 रुपये, चेन्नई में 72.99 रुपये और कोलकाता में 72.43 रुपये प्रति लीटर थी. रविवार को डीजल की कीमत में करीब 13 पैसे की और कटौती हुई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जी न्यूज की खबर के मुताबिक दिल्ली में प्रति लीटर डीजल की कीमत 12 पैसे घटकर 64.38 रुपये, मुंबई में 12 पैसे घटकर 67.38 रुपये, चेन्नई में 13 पैसा घटकर 67.97 रुपये और कोलकाता में 12 पैसे घटकर 66.14 रुपये थी. आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल और डॉलर-रुपये की एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होता है. भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी पेट्रोलियम आयात (इंपोर्ट) करता है.
11:22 AM IST