पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर घटे, 10 दिनों में पेट्रोल 2.38 रुपये हुआ सस्ता, जानें क्या है आज का भाव
कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. इनकी कम होती कीमतों से आम आदमी को राहत मिल रही है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. इनकी कम होती कीमतों से आम आदमी को राहत मिल रही है. शनिवार को भी लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आई है. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई है. इससे राजधानी में पेट्रोल के दाम 80.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
इसी तरह, दिल्ली में शनिवार को डीजल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर की गिरावट के बाद 74.38 रुपये प्रति लीटर रह गए. पिछले दस दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 2.38 रुपये प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है. वहीं डीजल के दामों में भी इस दौरान 1.33 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है.
मुंबई में भी शनिवार को पेट्रोल के दामों में 40 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 85.93 रुपये प्रति लीटर हो गईं. साथ ही डीजल की कीमतों में 37 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है. इसके बाद यहां डीजल की कीमतें 77.96 रुपये प्रति लीटर हो गईं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को लगातार नौवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने लोगों को राहत दी थी. शुक्रवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर घटकर दिल्ली में पेट्रोल के रेट 80.85 रुपये प्रति लीटर हो गए. साथ ही डीजल के दामों में 7 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई थी. इसके बाद यहां डीजल की कीमतें 74.73 रुपये प्रति लीटर हो गए थे.
वहीं मुंबई में शुक्रवार को 25 पैसे प्रति लीटर सस्ता होने के बाद पेट्रोल के दाम 86.33 रुपये प्रति लीटर हो गए थे. इसके साथ ही डीजल की कीमतों में भी 8 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई. इससे शुक्रवार को यहां डीजल के रेट 78.33 रुपये प्रति लीटर हो गए थे.
08:14 AM IST