फिर चढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए क्या रहा आज का भाव
पेट्रोल की कीमत गुरुवार को फिर 14 पैसे चढ़ गई. इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपए और मुंबई में 90.35 रुपए प्रति लीटर हो गई.
तेल कंपनियों ने इसकी कीमत में 14 पैसे की बढ़ोतरी की थी. (फाइल फोटो)
तेल कंपनियों ने इसकी कीमत में 14 पैसे की बढ़ोतरी की थी. (फाइल फोटो)
पेट्रोल की कीमत गुरुवार को फिर 14 पैसे चढ़ गई. इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपए और मुंबई में 90.35 रुपए प्रति लीटर हो गई. वहीं दिल्ली में डीजल 74.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है और मुंबई में इसकी कीमत 78.82 रुपए प्रति लीटर है. बुधवार को कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. मंगलवार को मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.22 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए थे. तेल कंपनियों ने इसकी कीमत में 14 पैसे की बढ़ोतरी की थी. दो दिन पहले पेट्रोल यहां 90.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से देशभर में वाहन ईंधन के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं.
सोमवार को पार किया 90 रुपए का स्तर
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 82.86 रुपए प्रति लीटर रहा जो सोमवार को 82.72 रुपये प्रति लीटर पर था. वहीं डीजल सोमवार को 74.02 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मुंबई में सोमवार को पेट्रोल पहली बार 90 रुपये लीटर के आंकड़े के पार गया है.
दिल्ली में टैक्स सबसे कम
भारत कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा आयातक है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से यहां कीमतें प्रभावित हो रही हैं. आधे से अधिक देशों में ब्रेंट को तेल कीमतों का मानक माना जाता है. पिछले 5 सप्ताह में ब्रेंट के दाम 71 डॉलर प्रति बैरल से 80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं. दिल्ली के ईंधन के दाम सबसे कम हैं क्योंकि यहां कर की दर निचले स्तर पर है. मुंबई में ईंधन पर बिक्री कर और वैट की दर सबसे अधिक है. इसी अवधि में डॉलर के मुकाबले रुपया पांच छह प्रतिशत टूटा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुंबई में आईओसी के पंप पर डीजल का दाम 78.58 रुपये, एचपीसीएल के स्टेशन पर 78.67 रुपये और बीपीसीएल के पंप पर 78.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. कोलकाता में पेट्रोल 84.63 रुपये लीटर और डीजल 75.95 रुपये लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 86.08 रुपये लीटर और डीजल 78.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है.
08:21 AM IST