Exclusive: तय समय से पहले खत्म हो सकता है संसद का बजट सत्र! ये हैं इसके पीछे दो वजह
संसद (Parliament) का मौजूदा बजट सत्र (Budget Session 2020) तय समय से पहले स्थगित किया जा सकता है. बजट सत्र का दूसरा चरण 2 मार्च से 3 अप्रैल के बीच पूरा होगा. लेकिन, अब बजट सत्र को जल्दी स्थगित करने की तैयारी है.
कोरोना वायरस के चलते सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.
कोरोना वायरस के चलते सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.
संसद (Parliament) का मौजूदा बजट सत्र (Budget Session 2020) तय समय से पहले स्थगित किया जा सकता है. बजट सत्र का दूसरा चरण 2 मार्च से 3 अप्रैल के बीच पूरा होगा. लेकिन, अब बजट सत्र को जल्दी स्थगित करने की तैयारी है. मध्य प्रदेश में हुई सियासी हलचल और कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ये कदम उठा सकती है. दरअसल, कोरोना वायरस के चलते सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही वजह है कि बजट सत्र को समय से पहले स्थगित कर दिया जाए.
ज़ी बिज़नेस को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार बजट सत्र को तय समय से पहले स्थगित करने के लिए कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है. कैबिनेट की बैठक इस बार शुक्रवार को होनी है. सूत्रों के मुताबिक, बजट सत्र का दूसरा चरण 3 अप्रैल के बजाए 20 मार्च को ही अनिश्चतकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.
बता दें, बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ था. पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चला था. इसके बाद बजट सत्र का दूसरा चरण 2 मार्च से 3 अप्रैल तक होना है. कैबिनेट बैठक में बजट सत्र को तय समय से पहले खत्म करने पर मंजूरी दी जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, बजट सत्र के जल्द खत्म होने के साथ ही कैबिनेट में भी बड़ा बदलाव हो सकता है.
जल्दी खत्म होगा संसद का बजट सत्र? जानिए क्या है पूरी खबर@BhutaniChetan pic.twitter.com/gctr7hGKEc
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 11, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंत्रीमंडल में हो सकता है विस्तार
मध्य प्रदेश में हुए सियासी बदलाव के बाद केंद्र में मंत्रीमंडल का विस्तार हो सकता है. सूत्रों की मानें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोई अहम पद दिया जा सकता है. बजट सत्र को जल्दी खत्म करने से पहले 16 से 20 मार्च के बीच बजट 2020 पर चर्चा हो सकती है. बजट में हुए अलॉटमेंट और खर्च का ब्योरा एक ही वोट में पारित कर दिया जाए. सभी मंत्रालयों को 16-17 मार्च तक निर्देश दिए जा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
होली के बाद संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. अगले दो हफ्ते तक बजट सत्र में मध्य प्रदेश में हुए डेवलमेंट को लेकर चर्चा हो सकती है. साथ ही कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार कोई चांस नहीं लेना चाहती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही साफ कर चुके हैं कि ज्यादा भीड़ वाले इलाकों में न जाएं. बता दें, कोरोना वायरस से अब तक देश में कुल 60 लोग संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, सरकार इस पर पूरी तरह नियंत्रण करने के प्रयास हो रहे हैं. एयरपोर्ट पर भी हर आने-जाने वाले यात्री की स्क्रीनिंग हो रही है.
06:21 PM IST