कंगाल पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 3 साल के निचले स्तर पर पहुंचा, जानिए भारत का इस मामले में क्या है हाल
Pakistan dollar reserves: पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 7.83 अरब डॉलर पर आ गया जो तीन साल का न्यूनतम स्तर है. यह केवल एक महीने के आयात के लिए पर्याप्त है. वहीं भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 573 अरब डॉलर के करीब है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, (फोटो साभार PTI).
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, (फोटो साभार PTI).
Pakistan forex reserves: पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक चुनौती (Pakistan economic crisis) का सामना कर रहा है. उसका विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घट रहा है. कर्ज के लिए वह दुनिया के सामने हाथ फैला रहा है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) जैसे ग्लोबल इंस्टीट्यूशन उसे बेल-आउट पैकेज देने से झिझक रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बड़ी गिरावट के साथ 7.83 अरब डॉलर पर आ गया है. यह वर्ष 2019 के बाद पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा का न्यूनतम स्तर है. दूसरी तरफ रिजर्व बैंक ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India dollar reserves) पांच अगस्त को समाप्त सप्ताह में 89.7 करोड़ डॉलर घटकर 572.978 अरब डॉलर रह गया.
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने लोन रीपेमेंट में वृद्धि और बाहरी वित्तपोषण की कमी के कारण देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटा है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (State Bank of Pakistan) के इन आंकड़ों से पता चलता है कि देश के विदेशी भंडार में साप्ताहिक आधार पर 55.5 करोड़ डॉलर यानी 6.6 फीसदी की गिरावट आई है. ऐसा इस महीने बढ़े हुए लोन रीपेमेंट और बाहरी वित्तपोषण की कमी के कारण हुआ है.
पाकिस्तान के पास केवल एक महीने के आयात का रिजर्व
इस रिपोर्ट के मुताबिक, “पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चला है कि उसका विदेशी मुद्रा भंडार लगभग तीन वर्षों में अपने सबसे निचले स्तर पर गिरकर 7.83 अरब डॉलर पर आ गया है. यह अक्टूबर 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है.’’ एक सप्ताह पहले पांच अगस्त को पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 8.385 अरब डॉलर था. हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान का मौजूदा विदेशी मुद्रा भंडार एक महीने के आयात खर्चों के लिए काफी है.
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 572.978 अरब डॉलर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इधर रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार पांच अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 572.978 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले 29 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 2.315 अरब डॉलर बढ़कर 573.875 अरब डॉलर रहा था. पांच अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट का मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों का घटना है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
FCA में गिरावट से विदेशी मुद्रा भंडार घटा
आरबीआई के शुक्रवार को जारी किये गये भारत के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.611 अरब डॉलर घटकर 509.646 अरब डॉलर रह गयी. डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है.
गोल्ड रिजर्व 40.313 अरब डॉलर पर पहुंचा
आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 67.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.313 अरब डॉलर हो गया. समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 4.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.031 अरब डॉलर हो गया. जबकि आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 30 लाख डॉलर घटकर 4.987 अरब डॉलर रह गया.
11:15 AM IST