Tata Group के ज्वैलरी ब्रांड Tanishq का सुपर ऑफर- 10 महीने तक किस्तों में जमा करो और खरीदने के समय मिनिमम 7.5% का डिस्काउंट पाओ
टाटा तनिष्क आपके लिए सुपर स्कीम लेकर आया है. इसमें 10 महीने तक इस्टॉलमेंट जमा करना है. स्कीम पूरा होने के बाद आपको तनिष्क से ज्वैलरी खरीदने पर 7.5 फीसदी का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा पहले से उपलब्ध ऑफर का भी लाभ मिलेगा.
फोटो साभार तनिष्क फेसबुक.
फोटो साभार तनिष्क फेसबुक.
Tanishq Golden Harvest account: इस समय गोल्ड का भाव काफी गिर गया है और यह 50 हजार के नीचे ट्रेड कर रहा है. दिवाली का त्योहार भी नजदीक आ गया है. इस मौके पर शुभ खरीदारी की जाती है. बात जब ज्वैलरी खरीदारी की हो तो ट्रस्ट सबसे बड़ा फैक्टर होता है. ऐसे में टाटा ग्रुप के तनिष्क से ज्वैलरी खरीदना हर किसी की चाहत होती है. यहां आपको शुद्धता के साथ-साथ लेटेस्ट डिजाइन भी ऑफर किया जाता है. तनिष्क भारत का पहला ज्वैलरी रिटेल ब्रांड है. पूरे देश में इसके 350 से ज्यादा स्टोर्स हैं. तनिष्क आपके लिए सस्ते में ज्वैलरी खरीदने का मौका लेकर आया है.
पहले गोल्डन हार्वेस्ट अकाउंट खुलवाएं
अगर आप Tanishq से सस्ते में ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं तो गोल्डन हार्वेस्ट अकाउंट (Tanishq Golden Harvest account) की मदद से यह संभव है. इसकी मदद से आपको डबल डिस्काउंट का लाभ मिलता है. पहला डिस्काउंट जो तनिष्क ब्रांड ज्वैलरी पर उपलब्ध है. दूसरा ऑफर आपको 7.5 फीसदी के एडिशनल डिस्काउंट के रूप में मिलता है.
10 महीने तक निश्चित राशि जमा करनी होगी
Tanishq Golden Harvest account में आपको 10 महीने तक निश्चित राशि जमा करनी होगी. आपने जो पहला इंस्टॉलमेंट जमा किया होगा उसपर 75 फीसदी का एडिशनल डिस्काउंट मिलता है. एक महीने में कम से कम 2000 रुपए और अधिकतम 1000 के गुणक में जमा किया जा सकता है.
डिस्काउंट का लाभ कैसे मिलता है?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तनिष्क की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मान लीजिए आपने 2000 रुपए प्रति महीने जमा करना शुरू किया. 10 महीने में आपकी कुल जमा राशि 20000 रुपए होती है. पहले इंस्टॉलमेंट पर 75 फीसदी का डिस्काउंट यानी 1500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. यह कुल जमा राशि का 7.5 फीसदी होता है. 10 महीने बाद जब अकाउंट रिडीम होगा तो आप 21500 रुपए तक की ज्वैलरी खरीद सकते हैं. मतलब आपको 1500 रुपए का लाभ इंट्रेस्ट बोनस के रूप में मिलेगा. यह आपका पहला डिस्काउंट हुआ.
पहले से चल रहे डिस्काउंट का भी मिलेगा लाभ
इसके अलावा अगर तनिष्क ज्वैलरी पर उस समय कोई डिस्काउंट ऑफर चल रहा होगा तो, उसका लाभ भी आपको दिया जाएगा. इसके अलावा भी कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं. तनिष्क टाइटन कंपनी की सब्सिडियरी है जिसपर टाटा ग्रुप का कब्जा है. गोल्डन हार्वेस्ट अकाउंट खुलवाने के बाद आपको टाइटन के एक्सक्लूसिव लॉयलिटी प्रोग्राम का भी लाभ मिलेगा. टाइटन के सभी स्टोर्स पर आपको स्पेशल मेंबरशिप प्रोग्राम का लाभ मिलेगा.
पहले से प्लान करें और डबल फायदा उठाएं
तनिष्क के इस प्रोग्राम का उचित लाभ उठाने के लिए आप पहले से तैयारी कर सकते हैं. मान लीजिए दिवाली, बर्थडे, मैरेज एनिवर्सरी पर आपको ज्वैलरी गिफ्ट देना है या फिर खरीदना है तो एक साल पहले गोल्डन हार्वेस्ट अकाउंट खुलवा लें. मान लीजिए आपका बजट 50 हजार रुपए का है तो आपको वह रकम 5000-5000 रुपए की 10 किस्तों में जमा करनी होगी जो बहुत फायदेमंद है. यह अकाउंट तनिष्क ऐप या इसकी वेबसाइट पर जाकर खुलवाया जा सकता है. किसी भी तनिष्क स्टोर में रिडीम वैल्यु का फायदा उठाया जा सकता है.
मुफ्त में पुराने ज्वैलरी की प्योरिटी जांच और क्लीनिंग
अगर आपक गोल्डन हार्वेस्ट अकाउंट खुलवाते हैं तो अपने पुराने ज्वैलरी की प्योरिटी की जांच मुफ्त में करवा सकते हैं. इसके अलावा क्लीनिंग और सर्विसिंग चार्ज भी बहुत कम लगेगा. टाइटन के 1000 से ज्यादा स्टोर्स पर लॉयलिटी प्रोग्राम का लाभ मिलेगा.
Video: Tata Steel Mega Merger: Tata Group ने क्यों लिया यह फैसला? Investors पर क्या होगा असर?
02:34 AM IST