देश में तेजी से बढ़ रही है Online Shopping, यूएन के इंडेक्स में 73वें स्थान पर भारत
ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा देने की किसी अर्थव्यवस्था की तैयारी के इंडेक्स में भारत 6 स्थान की छलांग लगाकर 73वें स्थान पर पहुंच गया है.
भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है. (Image- Pixabay)
भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है. (Image- Pixabay)
देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital transaction) तेजी से बढ़ रहा है. ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करते हैं और डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं. ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा देने की किसी अर्थव्यवस्था की तैयारी के इंडेक्स में भारत 6 स्थान की छलांग लगाकर 73वें स्थान पर पहुंच गया है.
व्यापार एवं विकास पर संयुक्तराष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) के कारोबार-से-उपभोक्ता ई-वाणिज्य सूचकांक 2019 में 152 देशों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग तैयार की गयी है.
इस इंडेक्स में नीदरलैंड लगातार दूसरी बार टॉप पर बना हुआ है. स्विट्जरलैंड दूसरे स्थान पर और फिर सिंगापुर, फिनलैंड, ब्रिटेन, डेनमार्क, नॉर्वे, आयरलैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस इंडेक्स के टॉप 10 स्थानों में आठ पर यूरोपीय देशों का कब्जा है. भारत इस सूचकांक में 73वें स्थान पर रहा है. जबकि पिछले साल 80वें स्थान पर था. साल 2017 में भारत 83वें स्थान पर था. भारत से ऊपर ईरान 42वें, कजाखस्तान 57वें, अजरबैजान 62वें, वियतनाम 64वें और ट्यूनिशिया 70वें स्थान पर रहा है.
05:34 PM IST