गैर-जीवन बीमा कंपनियों ने एक महीने में बटोरे 15,000 करोड़ रुपये, प्रीमियम में 17% का इजाफा
अगस्त के महीने में भारतीय कृषि बीमा निगम (Agricultural Insurance) और ईसीजीसी लिमिटेड के नए प्रीमियम में 42 फीसदी का उछाल देखा गया और यह 2,446.61 करोड़ रुपये रहा.
34 गैर-जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम कलेक्शन 13,657.51 करोड़ रुपये रहा था. इनमें से General insurance का प्रीमियम कलेक्शन 12 प्रतिशत बढ़कर 12,447.10 करोड़ रुपये हो गया. (Image- Pixabay)
34 गैर-जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम कलेक्शन 13,657.51 करोड़ रुपये रहा था. इनमें से General insurance का प्रीमियम कलेक्शन 12 प्रतिशत बढ़कर 12,447.10 करोड़ रुपये हो गया. (Image- Pixabay)
इंश्योरेंस सेक्टर भारत में तेजी से बढ़ रहा है. लोगों में बीमा को लेकर जागरुकता बढ़ रही है. इसी का नतीजा है कि अगस्त महीने में गैर-जीवन बीमा कंपनियों के कलेक्शन में शानदार इजाफा हुआ है. गैर-जीवन बीमा कंपनियों का पहली किस्त के तौर पर जमा होने वाले नया प्रीमियम कलेक्शन (premium collection) अगस्त में 17 फीसदी बढ़कर 15,964 करोड़ रुपये रहा. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (Irdai) के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है.
पिछले साल इसी माह में 34 गैर-जीवन बीमा कंपनियों (non-life insurance companies) का सकल प्रथम प्रीमियम कलेक्शन 13,657.51 करोड़ रुपये रहा था. इनमें से 25 साधारण बीमा कंपनियों (General insurance) का नया प्रीमियम कलेक्शन 12 प्रतिशत बढ़कर 12,447.10 करोड़ रुपये हो गया.
वहीं सिर्फ गैर-बीमा क्षेत्र में काम करने वाली सात निजी कंपनियों का नया प्रीमियम कलेक्शन 33 प्रतिशत बढ़कर 1,070.29 करोड़ रुपये रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सार्वजनिक क्षेत्र की दो कंपनी भारतीय कृषि बीमा निगम (Agricultural Insurance) और ईसीजीसी लिमिटेड के नए प्रीमियम में 42 फीसदी का उछाल देखा गया और यह 2,446.61 करोड़ रुपये रहा.
गैर-जीवन बीमा क्षेत्र की 34 कंपनियों का अप्रैल से अगस्त का सकल प्रतिबद्ध प्रीमियम कलेक्शन 14 प्रतिशत बढ़कर 71,415.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
07:14 PM IST