वित्त मंत्री का ऐलान: पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज में होंगे बड़े बदलाव, सरकार लाएगी नई पॉलिसी
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार नई पब्लिक सेक्टर पॉलिसी लेकर आएगी. इसमें यह तय होगा कि कौन से स्ट्रैटेजिक सेक्टर में कौन सी पब्लिक सेक्टर की कंपनी रहेगी.
सरकार कंपनियों का प्राइवेटाइजेशन बाजार और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. (PIB)
सरकार कंपनियों का प्राइवेटाइजेशन बाजार और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. (PIB)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने रविवार को पांचवें दिन पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (Public Sector Enterprises) में बड़े बदलाव की घोषणा की है. इसमें कहा गया कि भारत और दुनिया में पिछले दशक में काफी बदलाव आए हैं. ऐसे में देश में पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज को लेकर एक खास पॉलिसी बनाने की आवश्यकता है. इसके लिए लिस्ट होना जरूरी है.
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार नई पब्लिक सेक्टर पॉलिसी लेकर आएगी. इसमें यह तय होगा कि कौन से स्ट्रैटेजिक सेक्टर में कौन सी पब्लिक सेक्टर की कंपनी रहेगी. सरकार की कोशिश होगी कि सभी स्ट्रैटेजिक सेक्टर में कम से कम एक सरकारी कंपनी को शामिल किया जा सके. स्ट्रैटेजिक सेक्टर में सरकार प्राइवेट कंपनियों को भी हिस्सा लेने की मंजूरी देगी.
इस घोषणा में यह भी कहा गया कि आने वाले समय में और भी पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज कंपनियों का प्राइवेटाइजेशन किया जाएगा. ठाकुर ने कहा कि सरकार कंपनियों का प्राइवेटाइजेशन बाजार और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
उन्होंने कहा कि जैसे सरकार ने कई पब्लिक सेक्टर बैंकों को मर्जर किया तो उससे इनके खर्च में कमी आई है और दूसरे मामलों में भी काफी सुधार आने वाला है.
12:41 PM IST