शाम तक नए RBI के नए गवर्नर के नाम की हो सकती है घोषणा, वित्त सचिव ने दी जानकारी
सरकार शाम तक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर के नाम की घोषणा कर सकती है.
शाम तक नए RBI के नए गवर्नर के नाम की हो सकती है घोषणा (फोटो : DNA)
शाम तक नए RBI के नए गवर्नर के नाम की हो सकती है घोषणा (फोटो : DNA)
सरकार शाम तक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर के नाम की घोषणा कर सकती है. वित्त सचिव अजय नारायण झा ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सोमवार को तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दिया. वह 1990 के बाद पहले ऐसे RBI गवर्नर हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दिया है.
पटेल का इस्तीफा आरबीआई के निदेशक मंडल की अहम बैठक से मात्र चार दिन पहले आया है. गौरतलब है कि पटेल और सरकार के बीच आरबीआई की स्वायत्ता को लेकर पिछले कुछ समय से तनाव बना हुआ था.
TRENDING NOW
माना जा रहा है कि निदेशक मंडल की बैठक को टाला जा सकता है क्योंकि फिलहाल कोई नियमित गवर्नर नहीं है. पत्रकारों से बातचीत में वित्त सचिव अजय नारायण झा ने कहा कि RBI के संबंध में सरकार की ओर से शाम तक कोई घोषणा की जा सकती है.
02:11 PM IST