महाराष्ट्र सरकार ने फ्यूल पर घटाया वैट, मुंबई मेट्रो में पेट्रोल 65 पैसे, डीजल 2.60 रुपए प्रति लीटर हुआ सस्ता
Maharashtra Petrol Diesel Price Cut: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र सराकर ने ईंधन पर लगने वाले वैट को घटा दिया है. इसके बाद पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल 2.60 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया.
Maharashtra Petrol Diesel Price Cut: विधानसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ईंधन पर वैट घटा दिया है. इसके बाद पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल 2.60 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजीत पवार ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की है. वित्त मंत्री अजीत पवार ने कहा कि इस कदम से राज्य के खजाने पर 200 करोड़ रुपए का बोझ आएगा. सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि वैट पर कटौती एक जुलाई 2024 से लागू हो जाएगा.
Maharashtra Petrol Diesel Price Cut: डीजल पर 21 फीसदी, पेट्रोल पर 25 फीसदी वैट
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने अपने बजट भाषण में कहा, 'आम जनता और उद्योग और व्यापार केंद्र को राहत देने के लिए राज्य में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में समानता लाना बेहद जरूरी है. वित्त मंत्री के मुताबिक मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के महानगर पालिका क्षेत्रों में डीजल पर वर्तमान वैट को 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी करने और पेट्रोल पर मौजूदा वैट 26 फीसदी प्रति लीटर से घटाकर 25 फीसदी प्रति लीटर किया गया है.'
Maharashtra Petrol Diesel Price Cut: महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने की भी घोषणा
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'बजट में वैट कटौती का प्रस्ताव किया गया है. एक बार बजट राज्य विधान सभा और परिषद द्वारा पारित हो जाने के बाद, निर्णय 1 जुलाई से लागू होगा." गौरतलब है कि राज्य वित्त मंत्री अजीत पवार ने बजट भाषण में महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने की घोषणा की है. इसके अलावा पांच सदस्यों वाले परिवार को तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाने का भी ऐलान किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त मंत्री अजीत पवार ने सोलापुर के सांगली में किसानों के लिए सौर ऊर्जा परियोजनाएं की घोषणा की है. इससे 75 हजार किसान परिवारों को फायदा होगा. सौर ऊर्जा परियोजना के तहत पाथफाइंडर म्हैसल में आयोजित किया जाएगा. इस पर 1 हजार 594 करोड़ रुपये का खर्च होगा.
05:04 PM IST