LPG Gas Subsidy Status: इंडेन, HP, भारत गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिली या नहीं? घर बैठे करें चेक, ये है प्रोसेस
LPG Gas Subsidy Status: सरकार एक साल में हर घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. ये सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के उपभोक्ता के लिए है. इसमें भी कुछ शर्तें लागू हैं.
LPG Gas Subsidy Status: सरकार एक साल में हर घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. ये सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के उपभोक्ता के लिए है. इसमें भी कुछ शर्तें लागू हैं. गैस सिलेंडर की कीमतें (LPG gas cylinder price) भी हर महीने बदलती हैं. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किय़ा था कि गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. लेकिन, क्या गैस सब्सिडी मिल रही है? आपके अकाउंट में नियमित सब्सिडी (LPG Gas Subsidy) आ रही है या नहीं? बैंक अकाउंट में सब्सिडी क्रेडिट हुई है यह घर बैठे पता लगाया जा सकता है.
Indane Gas Subsidy ऐसे पता करें आई या नहीं
- सबसे पहले www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन करें.
- पेज खुलने पर राइट साइट में गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी. अपने सर्विस प्रोवाइडर की फोटो पर टैप करें.
- विंडो ओपन होने पर उसमें 'Give your feedback online पर क्लिक करें.
- अगला पेज खुलेगा जहां आपको सिलेंडर के निशान पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज पर 'Subsidy Related (PAHAL)' पर क्लिक करें, यहां 3 ऑप्शन दिखाई देंगे.
- इसमें 'Subsidy not received' पर क्लिक करें.
- अगला पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG आईडी भर कर सबमिट करना होगा.
- यहां डिटेल मिलेगी कि पिछले 5 सिलेंडर के लिए आपने कितने रुपए चुकाए हैं और आपको कितना पैसा वापस मिला.
- अगर सब्सिडी नहीं मिली है तो आप 'select' ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
HP और Bharat Gas Subsidy ऐसे करें चेक
- www.mylpg.in पर जाएं.
- राइट साइड में गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो पर टैप करें.
- अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. पहली बार इस्तेमाल करने वालों को 'new user' पर क्लिक करना होगा.
- यहां कंज्यूमर नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर 'continue' पर क्लिक करें.
- यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करके 'Sign in' पर क्लिक करें.
- यूजर आईडी, पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर 'Login' करें.
- लेफ्ट साइड में आपको 'view cylinder booking history' दिखाई देगा.
- सिलेंडर के लिए आपने कितने रुपए चुकाए हैं और आपको कितना पैसा मिला है ये सामने आ जाएगा.
- सब्सिडी नहीं मिली है तो आप complaint/feedback पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
क्यों रुक सकती है LPG Gas Susbidy?
अगर आपको LPG Subsidy नहीं मिल रही है तो ऐसा आधार लिंक (Aadhaar-LPG link) न होने के कारण हो सकता है. राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग-अलग तय है. जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपए या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती है. 10 लाख रुपए की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
10:09 AM IST