LPG Price Hike: आम आदमी के लिए घरेलू सिलेंडर खरीदना हुआ महंगा, 50 रुपए बढ़े एलपीजी के दाम
LPG Price Hike: 6 जुलाई की सुबह तेल कंपनियों की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है. गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है.
LPG Price Hike: आम आदमी की जेब पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. तेल कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा कर दिया है. 6 जुलाई की सुबह तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत में भारी बढ़ोतरी कर दी है. कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा किया है और अब दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1053 रुपए कर दी गई है.
दूसरे शहरों में क्या है नई कीमत
दूसरे शहरों की बात करें तो कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत बढ़कर 1079 रुपए कर दी गई है. इसके अलावा मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1052.50 रुपए कर दी गई है और चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत 1068.50 रुपए हो गई है. बता दें कि ये नॉन सब्सिडाइज गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कमर्शियल गैस सिलेंडर में की कटौती
दूसरी तरफ कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. 1 जुलाई को तेल कंपनियों की तरफ से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमत में 198 रुपए की बड़ी कटौती की गई थी. इसके बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि अब घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन तेल कंपनियों ने आज आम आदमी को बड़ा झटका दिया है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत
1 जुलाई को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर घटकर 2021 रुपये का हो गया था. अब 6 जुलाई को कीमत में और कटौती होने के बाद यह 2012.50 रुपये का हो गया है. इसी तरह कोलकाता में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 2132 रुपये में मिलेगा. मुंबई में 1972.50 रुपये और चेन्नई में 2177.50 रुपये पर पहुंच गई है.
03:14 PM IST