सोना-चांदी की चमक बढ़ी, जानें क्या रहा आज का भाव
कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 44 रुपये चढ़कर 30,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
वायदा कारोबार में चांदी 33 रुपये मजबूत होकर 37,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. (फाइल फोटो)
वायदा कारोबार में चांदी 33 रुपये मजबूत होकर 37,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. (फाइल फोटो)
कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 44 रुपये चढ़कर 30,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना दिसंबर 44 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 30,750 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसमें महज चार लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, सोना अक्तूबर भी 26 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30,520 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 207 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोने में तेजी आई. हालांकि, कीमती धातु में वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख ने इसे सीमित करने का प्रयास किया. वहीं वायदा कारोबार में चांदी 33 रुपये मजबूत होकर 37,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी दिसंबर 33 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत बढ़कर 37,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. इसमें 405 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार अगले वर्ष मार्च में डिलीवरी वाली चांदी 27 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 37,952 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. इसमें महज पांच लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी के भाव में तेजी रही. हालांकि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख ने तेजी को सीमित करने का प्रयास किया. वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में चांदी 0.53 प्रतिशत गिरकर 14.09 डॉलर प्रति औंस पर रही.
रुपए का कमजोर होना भी डाल रहा असर
समीक्षाधीन अवधि में चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ सप्ताहांत में लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई. दूसरी ओर 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव सुस्ती का रुख दर्शाते खुले और लिवाली समर्थन के अभाव में कमश: 31,200 रुपये और 31,050 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे चले गए. बाद में डॉलर के मुकाबले रुपये का अवमूल्यन होने के बीच विदेशों में मजबूती के रुख के साथ स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली के कारण सप्ताह के अंत में अपने पिछले सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले बगैर कोई बदलाव प्रदर्शित किये क्रमश: 31,350 रुपये और 31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पूर्ववत बंद हुए. हालांकि, छिटपुट सौदों के कारण गिन्नी की कीमत सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद सप्ताहांत में 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर ही बंद हुई.
06:21 PM IST