ऑटो और रीयल एस्टेट सेक्टर को लेकर आज PMO में स्पेशल मीटिंग, वित्त मंत्रालय के अधिकारी लेंगे हिस्सा
Automobile: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अहमदाबाद में शुक्रवार को कहा था कि वित्तीय रुझानों में सुधार के मद्देनजर मंत्रालय अभी पीएमओ के साथ बातचीत कर रहा है. हम विश्लेषण कर रहे हैं कि कौन से कदम उठाए जाएं"
पीएमओ के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा आज वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. (जी न्यूज़)
पीएमओ के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा आज वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. (जी न्यूज़)
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की आज वित्त मंत्रालय के पांच सचिवों समेत शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें दौलतमंद आयकरदाताओं पर सरचार्ज से लेकर ऑटो और रीयल एस्टेट क्षेत्र की सुस्ती को दूर करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इससे पहले वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार सुधार के उपायों पर विचार कर रही है.
पीएमओ के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा आज वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सूत्रों ने बताया कि उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्रालय के अधिकारी इस बैठक में ऑटो और रीयल्टी सेक्टर के साथ-साथ एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों) से प्रभावित शेयर बाजार में सुस्ती को दूर करने के विकल्प और समाधान पेश करेंगे.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अहमदाबाद में शुक्रवार को कहा था कि वित्तीय रुझानों में सुधार के मद्देनजर मंत्रालय अभी पीएमओ के साथ बातचीत कर रहा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैंने सोमवार से अब तक बैंकों, वित्तीय संस्थानों, एसएमई, उद्योग और ऑटोमोबाइल समेत पांच अलग-अलग समूहों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है और उनकी समस्याएं सुनी हैं. हम विश्लेषण कर रहे हैं कि कौन से कदम उठाए जाएं"
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
(पीटीआई)
वित्तमंत्री ने कहा, "गुरुवार को हमने प्रधानमंत्री के साथ अर्थव्यवस्था को लेकर बैठक की." उन्होंने कहा, "इस बात पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. कौन से कदम उठाए जाएं. इस संबंध में तैयारी के बाद हम घोषणा करेंगे." वित्त मंत्रालय की पहली प्राथमिकता एफपीआई कर का समाधान करना होगा, जिसके कारण बाजार में गिरावट आई है. इसके अलावा, ऑटो सेक्टर के लिए दोबारा वित्त मुहैया करने पर भी विचार किया जा रहा है.
08:52 AM IST