सितंबर में भारत के निर्यात में आई गिरावट, व्यापार घाटा 27 बिलियन डॉलर पर पहुंचा
India export in September: सितंबर के महीने में भारत के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई और आयात में उछाल आया है. निर्यात घटने के कारण ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 27 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है.
India export in September: एडवांस इकोनॉमी में मंदी का खतर बढ़ रहा है. यही वजह है कि इंडियन प्रोडक्ट्स की मांग घट रही है, जिससे भारत के निर्यात में भी गिरावट देखी जा रही है. सितंबर के महीने में भारत के मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट में 3.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 32.62 अरब डॉलर रहा. सितंबर 2021 में भारत का निर्यात 33.81 अरब डॉलर रहा था. निर्यात में आई कमी के कारण सितंबर में व्यापार घाटा 26.72 अरब डॉलर रहा. वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी शेयर की गई है.
आयात में 5.44 फीसदी का उछाल
देश का आयात पिछले साल के सितंबर माह के 56.29 अरब डॉलर से 5.44 फीसदी बढ़कर इस साल सितंबर में 59.35 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 15.54 फीसदी बढ़कर 229.05 अरब डॉलर हो गया. इस अवधि में आयात 37.89 फीसद बढ़कर 378.53 अरब डॉलर हो गया. मंत्रालय के अनुसार, इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में व्यापार घाटा बढ़कर 149.47 अरब डॉलर हो गया जबकि अप्रैल-सितंबर, 2021-22 में यह 76.25 अरब डॉलर था.
किन चीजों का निर्यात घटा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीते महीने इंजीनियरिंग गुड्स, ऑर्गेनिक और इन-ऑर्गेनिक केमिकल्स, फार्मास्युटिकल्स, रेडीमेड गारमेंट, कॉटन यार्न और चावल के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स और मरीन प्रोडक्ट्स के निर्यात में उछाल दर्ज किया गया.
किन चीजों का आयात बढ़ा
सितंबर में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, गोल्ड, प्रीसियस स्टोन, केमिकल्स, वेजिटेबल ऑयल के आयात में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, मशीनरी, ट्रांसपोर्ट इक्विपमेंट्स, कोल, आयरन और स्टील के आयात में तेजी दर्ज की गई.
05:32 PM IST